Chandauli Police Smriti Diwas: आज पुलिस स्मृति दिवस (Police Smriti Diwas) है इस मौके पर देश की रक्षा के लिए अपना जान न्योछावर कर देने वाले बहादुर पुलिकर्मियों को श्रद्धांजलि देकर सलामी दी जा रही है. यूपी के चंदौली (Chandauli) में भी इस अवसर पर पुलिस लाइन में एसपी अंकुर अग्रवाल, एडिशनल एसपी, सीओ समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किए गए कामों का याद किया गया. 


शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि


स्मृति दिवस के अवसर पर चंदौली में आयोजित कार्यक्रम में अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान हुए भारतीय पुलिस बल के 264 पुलिसजनों (01 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022) जिसमें यूपी पुलिस के 07 वीर शहीद जवान शामिल है को श्रद्धाजंलि दी गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य पथ पर चलने की शपथ दिलाई. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को शहीद वीर जवानों की गाथा बताते हुए कहा कि उनका बलिदान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों का भी उत्सर्ग कर देने की प्रेरणा देता है. आइए उन बहादुरों को शत्-शत् नमन करें जिन्होंने कर्तव्यों के लिए प्राणों को न्योछावर कर दिया. 


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन वीर जवानों से हम सब भी सदैव अपने कर्तव्य व दायित्व को मन-वचन-कर्म से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा लें.


जानिए क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
आपको बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 21 अक्टूबर सन् 1959 को भारत के उत्तरी सीमा लद्दाख के हाॅटस्पिंग में, समुद्र तल से लगभग 10 हजार फिट की ऊंचाई पर हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किये गये हमले को निष्प्रभावी कर अपनें प्राणों की आहुति दी थी. 21 अक्टूबर को हर साल यूपी पुलिस बल के सदस्य विगत एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने हेतु स्मृति दिवस का आयोजन करते हैं. 


ये भी पढ़ें- PM Modi in Kedarnath: पहाड़ी कपड़ों में बाबा केदार के दर पर पीएम मोदी, तस्वीरों में सिर पर नजर आई हिमाचली टोपी