Chandauli News: खतरे के निशान के पार हुआ गंगा का जलस्तर, बाढ़ को लेकर प्रशासन ने की ये तैयारियां
Chandauli News: चंदौली में गंगा के बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियों तेज कर दी हैं. चंदौली के DM, SP व अन्य अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित का दौरा किया.
Chandauli News: यूपी के चंदौली (Chandauli) में बाढ़ (Flood) को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. जिले के DM, SP, CMO समेत BJP के मुगलसराय से विधायक रमेश जायसवाल (Ramesh Jaiswal) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और पीड़ितों के रहने के लिए बनी चौकियों का दौरा किया. गंगा (Ganga) के बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन की चिंता बढ़ाई हुई है. जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियों तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में चंदौली के DM, SP व अन्य अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित का दौरा किया.
गंगा के निशान को पार कर गया जलस्तर
इस पूरे मामले में DM चंदौली संजीव सिंह का कहना है कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जिसे देखते हुए हमारी सभी 42 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है. सभी ग्राम प्रधान, मल्लाह और अन्य लोगों की चौकियों पर ड्यूटी लगा दी गयी है. मेडिकल टीम भी अलर्ट है जिस भी क्षेत्र में बाढ़ से लोग प्रभावित होंगे उन्हें हम बाढ़ चौकी पर ले जाएंगे. अभी 25 गांव ऐसे है जो कृषि प्रभावित क्षेत्र हैं जबकि 5 गांवो में पानी गांव के अंदर प्रवेश कर गया है. सभी को अलर्ट कर दिया गया है. पशुओं के लिए चारे की भी समुचित व्यवस्था की गई है.
एक्शन में आया प्रशासन
बाढ़ को देखते हुए पुलिस को भी एक्टिव मोड पर रखा गया है. जिले के 5 थाने ऐसे है जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पड़ते है. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि आज सभी के साथ इन इलाकों का निरीक्षण किया गया. थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. अगर कोई बाढ़ में फंसता है तो उनको गांव से सुरक्षित निकालने का काम पुलिस करेगी और फायर बिग्रेड की टीम भी तैयार है अगर किसी गाँव में ज्यादा पानी भर गया और पानी निकलना हो तो हमारी फायर बिग्रेड की टीम काम करेगी .
प्रशासन ने तेज की तैयारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच थानों में लाइफ जैकेट दिया गया है. इमरजेंसी ड्यूटी के लिए फोर्स की संख्या भी बढ़ा दी गई हैं. शनिवार को DM, SP के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे स्थानीय BJP विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि शासन और जिला प्रशासन दोनों तैयार है. किसी भी कीमत पर जान माल का नुकसान नही होने देंगे. हम जनता के सेवा के लिए तैयार है. व्यवस्था देखने आए है किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जाएगी.
ये भी पढे़ें-