Chandauli Crime News: यूपी के चंदौली (Chandauli) में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला ने एसपी दफ्तर (SP Office) के सामने आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते महिला को बचा लिया गया. इस महिला का नाम अनिता देवी है जो चकिया कोतवाली के सैदोपुर इलाके की रहने वाली है. महिला का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसका आरोप है कि चकिया के कोतवाल जमीन मामले में दूसरे पक्ष का साथ दे रहे हैं और दोनों मिले हुए हैं. 


एसपी दफ्तर के सामने आत्मदाह की कोशिश
ये महिला जैसे ही आज पुलिस लाइन के सामने पहुंची और उसने आत्मदाह की कोशिश की, इसकी सूचना पुलिस को लग गई. जिसके बाद पुलिस बिना कोई देर दिए तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई और उसने महिला को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस महिला से पूछताछ करने की कोशिश कर रही है कि ऐसी क्या वजह रही जिसके वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाने का फैसला ले लिया. 


UP Politics: सपा के पैदल मार्च को ओम प्रकाश राजभर ने बताया नौटंकी, कहा- अखिलेश यादव कर रहे हैं ड्रामा


घटना को लेकर पुलिस ने दी ये जानकारी


वहीं इस मामले में पुलिस ने अपने ऑफिशियल  PRO सेल पोर्टल में पूरी घटना को लिखित तरीके से ब्योरा दिया है. इसके मुताबिक इस मामले में जरुरी कार्रवाई की जा रही है और प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी चकिया को दी गई है. पुलिस के मुताबिक सैदोपुर निवासी लल्लन मौर्य की पत्नी अनिता का यहीं के रहने वाले हीरालाल मौर्य के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर अनिता ने थाना चकिया में 24 मार्च को एक शिकायत दर्ज कराई थी. हीरालाल उसी समय जमीन पर कब्जा करना चाहता था जिसे तत्काल मौके से हटवा दिया गया था. इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की गई थी. इस मामले में दोनों पक्षों को आपसी बंटवारा के सम्बन्ध में वाद दाखिल कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: अखिलेश यादव की मांग खारिज, शिवपाल सिंह यादव को नहीं मिली विधानसभा में आगे की सीट, जानिए वजह