UP Bypoll Results: उपचुनाव में जीत से गदगद चंद्रशेखर आजाद, 2024 में गठबंधन को लेकर किया ये दावा
UP Bypoll Results 2022: यूपी उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि इसका असर 2024 पर भी पड़ेगा. उनका गठबंधन पश्चिमी यूपी की 19 सीटों को प्रभावित करेगा.
Chandra Shekhar Azad on UP Bypoll Results: खतौली उपचुनाव (Khatauli) में जीत के बाद आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar) का बड़ा बयान है. चंद्रशेखर ने कहा कि 2024 में बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन पश्चिमी यूपी (Western UP) की 19 सीटों को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन ने बीजेपी (BJP) की जीती हुई सीट छीन ली है. जनता ही विजय रथ को चलाती है और जनता ने ही बीजेपी का विजय रथ रोक दिया है.
चंद्रशेखर ने कहा कि रामपुर, मैनपुरी और खतौली का चुनाव सरकार की पूरी शक्ति और जनता के बीच था. बीजेपी का झूठ बेनकाब हो गया है. मेरे ऊपर सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी काम नहीं करेगी. झूठे मुकदमे भले ही लगा लो. उन्होने कहा कि शिवपाल जी बड़े नेता हैं. बीजेपी ब्लैकमेलिंग की राजनीति कर रही है. आजाद समाज पार्टी के नेता ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि सीएम का मुंह सिर्फ बटंवारे पर खुलता है. भगवा वस्त्र पहनने से कोई संत नहीं होता है. संत बांटने का काम नहीं करते हैं.
निकाय चुनाव की तैयारी पर कही ये बात
इस दौरान जब चंद्रशेखर से निकाय चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जयंत चौधरी और हम बैठेंगे और फैसला लेंगे. देश में तानाशाही और अहंकारी शक्तियों को जवाब देंगे. इसके साथ ही उन्होंने 2023 में राजस्थान में भी शंखनाद का एलान किया. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी और हम राजस्थान जाएंगे. राजस्थान में भी नया सूरज उगेगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि 2013 में खतौली में जो दुर्घटना हुई उससे भारत की सियासत बदल गई थी और अब 2022 के इन परिणामों ने फिर देश की सियासत बदल दी है. मैं खतौली के गांव गांव जाऊंगा, विश्वास दिलाने मैं साथ हूं. मुझे वोट ही नहीं अवसर दिया है. मैं परीक्षा के रास्ते पर निकल चला हूं.
ये भी पढ़ें- Kanpur: सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, बोले- 'आज चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो...'