Budaun News: यूपी के बदायूं की बिसौली सीट से समाजवादी पार्टी (SP) विधायक आशुतोष मौर्य के खिलाफ बिजली घर में घुसकर एक अधिकारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है. सपा विधायक पर बिसौली क्षेत्र में स्थित बिजली घर में उपकेन्द्र ऑपरेटर अभिषेक मिश्रा के साथ मारपीट का आरोप है. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई और मुकदमा दर्ज किया गया. 


सपा विधायक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ. पी. सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिसौली कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक द्वारा 27 अप्रैल को बिसौली क्षेत्र के कस्बा स्थित बिजलीघर में उपकेंद्र ऑपरेटर अभिषेक मिश्रा के साथ मारपीट करने और दस्तावेजों को फाड़ने के मामले की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ बुधवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. 


बिजली घर में घुसकर अधिकारी से की थी मारपीट


आपको बता दें कि बिजली कटौती के मामले को लेकर सपा विधायक आशुतोष मौर्य 27 अप्रैल 2022 की रात अपने समर्थकों के साथ कोतवाली बिसौली क्षेत्र के कस्बा स्थित बिजलीघर पहुंचे थे. आरोप है कि नाराज विधायक ने बिजली सब स्टेशन पर मौजूद उपकेंद्र ऑपरेटर अभिषेक मिश्रा की पिटाई की थी और कुछ सरकारी दस्तावेज भी फाड़ कर फेंक दिए थे. ऑपरेटर के एक सहकर्मी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था. बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद मिश्रा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. 


ये भी पढ़ें-