Pratapgarh: प्रतापगढ़ में सिपाही की पीट-पीटकर हत्या, गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर आया था घर
Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर ही एक सिपाही की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी गर्भवती थी और वो कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया था.
Pratapgarh Murder: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा (Kunda) इलाके में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक सिपाही की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. ये घटना लखनऊ-प्रयागराज हाईवे (Lucknow Prayagraj Highway) पर स्थित विनायक ढाबे के सामने हुई, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के सिपाही संजय यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को नाले में धकेल दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक सिपाही महेश गंज थाने के पुरवा का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था.
कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हत्या
कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. खबर के मुताबिक कुंडा कोतवाली से लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर दो ढाबे और पेट्रोल पंप स्थित है. इन्हीं ढाबों के सामने सिपाही संजय यादव को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को नाले में धकेल दिया गया. काफी देर बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुंडा पुलिस गश्त पर थी, इसी दौरान कस्बे से बाहर ढाबों के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा देखी. यहां एक बलेरो गाड़ी में चार लोग सवार थे जो भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की टीम वहां पहुंची तो लोगों ने बताया कि इन्होंने एक शख्स के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे नाले में धकेल दिया है. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन दो आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही है. उसकी पत्नी गर्भवती है और डिलीवरी के सिलसिले में इसी सप्ताह छुट्टी लेकर वो अपने घर आया था.
ये भी पढ़ें-