मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे. उनके मुख्य कार्यक्रमों में शामिल है 900 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में ये कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां सीएम योगी शहरवासियों को करीब 933 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे.


इनमें से 316.37 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 616.62 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. सभी परियोजनाएं जीडीए से जुड़ी हैं.


क्या है मुख्यमंत्री का शेड्यूल -


मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद करीब तीन बजे गोरखपुर पहुंचेगे. सबसे पहले वे जीडीए की ओर से आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. यहां सीएम योगी जीडीए द्वारा बनाई गई 316.37 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें से 18.09 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से तैयार की गई हैं. जीडीए द्वारा प्रस्तावित 513.04 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा. इसमें 63.15 करोड़ की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से पूरी की जाएंगी.


इन परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास -


त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 103.57 करोड़ रुपये लागत की 250 परियोजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया जाएगा. नगर निगम में शामिल 32 नए गांवों में विकास के ये कार्य भी जीडीए द्वारा कराए जाएंगे.


लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे.


गोरखनाथ मंदिर के भी करेंगे दर्शन -


सम्मेलन से निकलकर मुख्यमंत्री विकास भवन पहुंचेंगे और वहां निपुण भारत योजना के तहत बनाए गए देश के पहले निगरानी केंद्र का लोकार्पण करेंगे. इसे करीब 88 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे.  


यह भी पढ़ें:


Ganga Expressway: पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, यूपी के प्रगति का इन्हें दिया श्रेय 


Ayodhya News: काशी से अयोध्या पहुंचे देशभर के महापौर, इन जगहों के किए दर्शन