UP News: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अयोध्या को बताया सूर्यवंश की राजधानी, कहा- भगवान राम और धर्म दोनों एक दूसरे के पूरक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कहा कि भगवान राम और हिंदू धर्म को अलग नहीं किया जा सकता है. ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं.
UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान श्री विष्णु सर्व अद्भुत महायज्ञ में भाग लिया. मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महर्षि योगी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धर्म से लेकर अयोध्या और भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने को लेकर भाषण दिया जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कंही.
राम और धर्म एक दूसरे के पूरक हैं
अयोध्या में महर्षि योगी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ने भगवान राम और हिंदू धर्म के साथ साथ अयोध्या पर खुलकर बोला. उन्होंने कहा कि राम और धर्म अलग-अलग नहीं हो सकते हैं ये एक दूसरे के पूरक हैं. राम जन्म भूमि के मंदिर को अपवित्र करने का पहला काम मोहम्मद गौरी के आने से पहले हो गया था. सालार मसूद गाजी ने रामलला के मंदिर को अपवित्र किया था ,लेकिन अयोध्या कभी चुप नहीं बैठी अयोध्या के लोग चुपचाप अन्याय और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करते क्योंकि राम ने ना कभी अन्याय किया ना न्याय सहा बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अयोध्या सदैव खड़ी रही यही अयोध्या है.
धर्म अपने आप का परिमार्जन नहीं करेगा
इसी के साथ सशक्त भारत और अखंड राष्ट्र को लेकर उन्होंने कहा तक धर्म समय-समय पर अपने आप का परिमार्जन नहीं करेगा परिमार्जन की परंपरा हर कालखंड में चलनी चाहिए. समाज को कमजोर करने वाली कड़ियों की हमेशा मरम्मत की जानी चाहिए जिनके माध्यम से समाज और राष्ट्र कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि इस समाज की कड़ियों को कमजोर करने वाले रूढ़िवादी तत्वों को हमें एक-एक करके दूर करना होगा.
अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है
कुंभ को यूनेस्को से मान्यता मिलने का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा भारत का कोई मजबूत नेतृत्व मजबूती के साथ विश्व पटल पर अपनी बात दमदार तरीके से रखता है तो भारत की बात को मानने के लिए सभी संस्थाओं संगठनों को मजबूर होना पड़ता है. जब हम स्वयं ही अपने को एक्सीडेंटल मान लेंगे तो स्वाभाविक रूप से सब एक्सीडेंट के शिकार होते जाएंगे. वंही अयोध्या को सूर्यवंश की राजधानी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विष्णु के अवतार भी है जिन्होंने इसी अयोध्या में जन्म लिया. भगवान श्री राम ने भारत के अंदर विश्व मानवता के लिए एक मनुष्य को सम विषम परिस्थितियों में मानवता का पालन करते हुए कैसे आचरण करना इसका आदर्श प्रस्तुत किया. ऐसा कोई भी नहीं है जो अयोध्या की परंपरा पर गौरव की अनुभूति ना करता हूं और हर व्यक्ति अयोध्या की परंपरा से जुड़ना चाहता है.
ये भी पढ़ें
MP COVID-19 Guidelines: सीएम शिवराज ने सीहोर में लोगों को मास्क लगाकर कोरोना के प्रति किया जागरुक