Durga Shankar Mishra in Ayodhya: अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व डीजीपी मुकुल गोयल ने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था परखी इसके साथ ही मंडल सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की. समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मेरे और डीजीपी मुकुल गोयल द्वारा आज अयोध्या धाम में राम जन्मभूमि परिसर व हनुमानगढ़ी की सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो नया डेवलपमेंट हो रहा है उसके तहत आधुनिक सुरक्षा भी जरूरी है. अयोध्या की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए डीजीपी के साथ जायजा लिया गया है. राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी को करीब से देखा गया है सारी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या एक अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है देश विदेश से बहुत लोग अयोध्या पहुंचेंगे जो लोग अयोध्या पहुंचेंगे उनको फुलप्रूफ सुरक्षा देने के लिए खाका तैयार हो रहा है.


यूपी चुनाव के लिए बूथ स्तर की तैयारियां पूरी हुई


विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि चुनाव के लिए वह बिल्कुल तैयार हैं. बूथ स्तर तक तैयारियां पूरी हो चुकी है कोविड विधानसभा चुनाव के लिए एक चुनौती है और हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं. विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि 225 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स की मिल चुकी है. केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है उन्होंने कहा कि जो लोग बूथ पर नहीं पहुंच सकते उनके लिए पहली बार घर पर ही वोट देने की सुविधा दी जा रही है. मुख्य सचिव बनने के बाद दुर्गा शंकर मिश्रा का अयोध्या पहला दौरा है मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन को और बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा


Uttarakhand News: शादी के ढाई महीने बाद ही पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पुलिस के सामने खुद जाकर किया सरेंडर, जानें पूरा मामला