Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में एक ज्योतिषाचार्य (Astrologer) के बेटे को घर के बाहर भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे बदमाशों को रोकना भारी पड़ गया. इससे गुस्साए आधा दर्जन बदमाशों ने उसके घर में घुसकर ज्योतिषाचार्य समेत 3 लोगों पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया है. इस हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में रेफर किया गया है. ज्योतिषाचार्य के बेटे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. 
 

गालियां देने से रोका तो घर में घुसकर हमला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकर बाजार मोहल्ले का है. जहां ज्योतिषाचार्य नारायण त्रिपाठी के घर के बाहर हर्षित पटेल नाम का बदमाश शराब के नशे में फोन पर किसी को भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था. नारायण त्रिपाठी के बेटे अनुज ने उसे वहां से चले जाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोपी बदमाश हर्षित पटेल ने अपने आधा दर्जन साथियों को मौके पर बुला लिया और उन्होंने घर में घुसकर अनुज और उसके परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. 

 

हमले में 3 लोग बुरी तरह घायल

इस वारदात में ज्योतिषाचार्य नारायण त्रिपाठी और अनुज समेत घर के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हमलावर ने अनुज पर कई बार चाकुओं से वार किया, जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग जब उन्हें बचाने के लिए आए तो सभी बदमाश घर से फरार हो गए. आनन-फानन में तीनों इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस हमले में अनुज बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे आईसीयू में भर्ती किया गया है वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 
Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे धंसा, सेक्टर 96 के पास हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग

 

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी युवक हर्षित पटेल और ज्योतिषाचार्य के बेटे अनुज से शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर उसने अपने साथियों को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मुख्य आरोपी हर्षित पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें-