UP News: धर्मनगरी चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन करने जा रही है. जो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. प्रशिक्षण वर्ग शिविर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर पार्टी और संगठन के लोगो ने चित्रकूट जनपद में अपना डेरा डाल लिया है. वहीं कानपुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह चित्रकूट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के सभागार में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में 29 जुलाई से लगने वाले बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग शिविर की तैयारियों की रणनीति बनाई गई.
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे भाग
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का यह प्रशिक्षण वर्ग शिविर सीतापुर के बिंदीराम होटल में आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम सहित प्रदेश सरकार के 19 कैबिनेट मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रदेश कमेटी के 40 पदाधिकारी शिविर में शामिल होंगे. यूपी के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और महामंत्री समेत 24 पदाधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजक और विभाग संयोजक कुल 22 पदाधिकारी इस शिविर में शामिल होंगे. इसके अलावा शिविर में यूपी के सभी जनपदों के प्रभारी मौजूद रहेंगे.
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर से आई खौफनाक तस्वीर, तांत्रिक पूजा के लिए जलती चिता से सर किया अलग
200 लोगों के बैठने का किया गया इंतेजाम
यह प्रशिक्षण प्रतिदिन 8 सत्रों में आयोजित होगा. जो तीन दिनों में 24 सत्रों में पूरा होगा. प्रशिक्षण वर्ग शिविर में बीएल संतोष और मुरलीधर राव समेत अन्य प्रशिक्षणदाता प्रशिक्षण देने के लिए मौजूद रहेंगे. प्रत्येक सत्र के प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग प्रशिक्षक तय किए गए हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों के बैठने के इंतेजाम किए जा रहे हैं. इस होटल में सिर्फ प्रशिक्षण में शामिल होने वाले लोगो को ही एंट्री दी जाएगी.
तय की जाएगी 2024 की रूपरेखा
खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण वर्ग के जरिए सरकार और संगठन में समन्वय बनाने के साथ ही आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय की जा जाएगी. वहीं मंत्रियों के जमावड़े को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी में जुट गया है.वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को लेकर तैयारियों तेज कर दी है. जिसमें कार्यकर्ता प्रशिक्षण के दौरान आने वाले वीवीआईपी लोगों के रहने खाने के इंतजाम करने में जुटे हुए हैं. वहीं कानपुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का कहना है कि बीजेपी की प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन हो रहा है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस प्रशिक्षण में पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा होगी.