Chitrakoot News: शादी के बाद लुटेरी निकली दुल्हन, गहने-पैसे लेकर हुई फरार, पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से लगाई गुहार
Chitrakoot News: महोबा जिले के रहने वाले सुरेंद्र पाल की शादी चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली रागिनी रैदास से करवाई जा रही थी. ये शादी एक रिश्तेदार ने तय करवाई थी.
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है जो शादी के मंडप से ही सोने-चांदी के जेवर और नगद पैसे लूटकर मौके से रफू-चक्कर हो गई. हैरानी की बात ये है कि दूल्हा और दुल्हन की शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं, बस दुल्हन की विदाई होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही दुल्हन पैसे और जेवर लेकर फरार हो गई, इससे पहले दूल्हा पक्ष कुछ समझ पाता दुल्हन के परिवार के लोग भी चुपचाप वहां से खिसक गए.
जेवर लेकर मंडप से फरार दुल्हन
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कामतानाथ परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान मंदिर का है जहां महोबा जिले के रहने वाले सुरेंद्र पाल की शादी चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रागिनी रैदास से करवाई जा रही थी. ये शादी उसके एक रिश्तेदार ने तय करवाई थी. शादी में लड़की पक्ष की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से दूल्हे वालों ने ही शादी का पूरा खर्च करने का जिम्मा उठाया था. दोनों परिवारों ने तय किया कि शादी चित्रकूट के बरहा मंदिर में की जाएगी.
तय समय के मुताबिक दोनों परिवार पक्ष शादी के लिए बरहा मंदिर पहुंच गए जहां पूरे विधि-विधान से पंडित जी शादी संपन्न करा रहे थे. तभी दुल्हन के भाई ने दुल्हन का सामान लाने के लिए लड़के पक्ष से 53000 रुपये ले लिए और सामान लेने चला गया. काफी देर तक जब वो वापस नहीं आया, तो दुल्हन के साथ आए अन्य रिश्तेदार भी धीरे-धीरे वहां से खिसक लिए. इधर शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थी, सिर्फ विदाई बाकी रह गई थी, तभी दुल्हन की मां और उसके पक्ष के लोग वहां से खिसक गए. इससे पहले की दूल्हा पक्ष कुछ समझ पाता दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया और सारे जेवर लेकर वहां से फरार हो गई.
दूल्हे ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद से दूल्हा पक्ष खुद का ठगा सा महसूस कर रहा है. पीड़ित दूल्हे ने कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, जिस पर कोतवाली पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन पैसे लेकर फरार होने वाले भाई को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों का बयान लेकर मामले की जांच करने मेें जुट गई है.
एएसपी चंद्रपाणी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, इसमें जांच कराई जा रही है, जांच के उपरान्त आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट