Chitrakoot To Ayodhya Janrath Sewa: प्रभु श्री राम की कर्मभूमि चित्रकूट (Chatrakoot) से उनकी जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) तक का सफर श्रद्धालुओं के लिए अब आसान हो गया है. चित्रकूट से अयोध्या तक के लिए आज जनरथ बस सेवा (Janrath Bus Service) की शुरुआत हुई. मंडलायुक्त आरपी सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटने के बाद बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चित्रकूट से अयोध्या के लिए यह पहला सीधा वाहन है. जिसका बेडिपुलिया नवीन बस स्टैंड से शुभारम्भ हुआ. संतों और समाजसेवियों की विशेष मांग पर प्रदेश सरकार ने चित्रकूट से अयोध्या के बीच रोडवेज बस संचालित करने का निर्णय लिया.
चित्रकूट से अयोध्या तक का सफर आसान
रोडवेज के मंडलीय क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यूपी सरकार की आकांक्षा के अनुरूप जनसामान्य के सुविधार्थ सीएम योगी की घोषणा और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में दोनों धार्मिक स्थलों को इस बस के जरिए जोड़ा गया है. चित्रकूट धाम क्षेत्र, बांदा-चित्रकूट- प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर एक एसी जनरथ 2x2 सेवा का शुभारम्भ मण्डलायुक्त आरपी सिंह द्वारा किया गया है. यह बस बांदा से सुबह 8.30 बजे से चलकर 10.15 बजे चित्रकूट पहुंचेगी और फिर चित्रकूट से 10.30 बजे निकलते हुए प्रयागराज होते हुए शाम 7.30 पर अयोध्या पहुंचेगी. इसी प्रकार दूसरी बस अयोध्या से चित्रकूट के लिए चलेगी.
प्रशासन ने शुरू की जनरथ बस सेवा
मण्डलायुक्त आरपी सिंह ने कहा कि यह रामचंद्र जी की तपोभूमि से बस की शुरुआत की जा रही है जो चित्रकूट के श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुगम साबित होगी। यह बस सेवा प्रारम्भ होने से बांदा, चित्रकूट एवं आस पास के जनपदों के श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज और अयोध्या तक की यात्रा सुगम हो पायेगी. वर्तमान में कोई भी सेवा इस मार्ग पर संचालित नही है. इसी प्रकार जो दर्शनार्थी अयोध्या से चित्रकूट अथवा चित्रकूट से अयोध्या दर्शन के लिये आते हैं, उन्हें भी पर्याप्त सुगमता होगी.
रोडवेज के मंडलीय क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यूपी सरकार की आकांक्षा के अनुरूप जनसामान्य के सुविधार्थ सीएम योगी की घोषणा और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में दोनों धार्मिक स्थलों को इस बस के जरिए जोड़ा गया है. चित्रकूट धाम क्षेत्र, बांदा-चित्रकूट- प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर एक एसी जनरथ 2x2 सेवा का शुभारम्भ मण्डलायुक्त आरपी सिंह द्वारा किया गया है. यह बस बांदा से सुबह 8.30 बजे से चलकर 10.15 बजे चित्रकूट पहुंचेगी और फिर चित्रकूट से 10.30 बजे निकलते हुए प्रयागराज होते हुए शाम 7.30 पर अयोध्या पहुंचेगी. इसी प्रकार दूसरी बस अयोध्या से चित्रकूट के लिए चलेगी.
प्रशासन ने शुरू की जनरथ बस सेवा
मण्डलायुक्त आरपी सिंह ने कहा कि यह रामचंद्र जी की तपोभूमि से बस की शुरुआत की जा रही है जो चित्रकूट के श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुगम साबित होगी। यह बस सेवा प्रारम्भ होने से बांदा, चित्रकूट एवं आस पास के जनपदों के श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज और अयोध्या तक की यात्रा सुगम हो पायेगी. वर्तमान में कोई भी सेवा इस मार्ग पर संचालित नही है. इसी प्रकार जो दर्शनार्थी अयोध्या से चित्रकूट अथवा चित्रकूट से अयोध्या दर्शन के लिये आते हैं, उन्हें भी पर्याप्त सुगमता होगी.
ये भी पढ़ें-