UP News:न्यूयॉर्क में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को CM योगी ने किया संबोधित, बोले- आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर वाला राज्य है यूपी
UP News: CM योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा "उत्तर प्रदेश प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों वाला राज्य है. यहां गुड गवर्नेंस,अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है.
UP News: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 'न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन प्रोग्राम' न्यूयॉर्क मे हो रहा है, इस कर्याक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश द्वारा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने त्तर प्रदेश गुड गवर्नेंस,अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य भी बताया.
CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम को किया संबोधित
CM योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा "उत्तर प्रदेश प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों वाला राज्य है. यहां गुड गवर्नेंस,अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है. उन्होंने कहा प्रदेश 25 से अधिक निवेश के अनुकूल अद्योगिक नीतियों के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी राज्य हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर वाले राज्य में शामिल हो चुका है."
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
न्यूयॉर्क में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और संरक्षा का माहौल है. भूमि की उपलब्धता और विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी है. भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस है. हमारा लक्ष्य 10 लाख करोड़ के निवेश का है. यह एक स्थिर सरकार है, इसलिए नीति भी स्थिर होगी.
There's safety & security, land availability & world-class connectivity in Uttar Pradesh. We have zero tolerance towards corruption & crime. Our target is 10 lakh cr of investment. There's a stable govt so policy will also be stable: UP Finance minister Suresh Khanna in New York pic.twitter.com/IThd72x1GN
— ANI (@ANI) December 14, 2022
राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ, 'इनवेस्ट यूपी' के तहत राज्य के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इस सप्ताह न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को का दौरे पर हैं. आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा, एयरोस्पेस, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइस, ऊर्जा ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों से विदेशी निवेश आए इस पर प्रतिनिधिमंडल का फोकस है. यूपी सरकार का येप्रतिनिधिमंडल 15 दिसंबर को 'उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के लिए निवेशक शोकेस में भाग लेगा.
Kaushambi News: कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन कब्जाने लगा भू-माफिया, विरोध करने पर पीटा, कई घायल