UP: 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' के तहत यूपी के 15 करोड़ लोग हुए लाभांवित, सीएम योगी ने दी जानकारी
One Nation One Ration Card Yojana: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधान परिषद को संबोधित किया और कहा कि उनकी सरकार ने सदी की सबसे बड़ी महामारी में जरुरतमंदों को फ्री राशन मुहैया कराया.
Yogi Adityanath In Legislative Council: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज विधान परिषद (UP Legislative Council) को संबोधित किया और अपनी सरकार के कामकाज बताए. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने यूपी के सभी 25 करोड़ जनता के लिए बिना भेदभाव के काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने जरुरतमंदों को राशन दिए जाने की बात कही और सदन को बताया कि सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान भी यूपी में लोगों को खाद्यान्न किट के साथ फ्री राशन (Free Ration) की व्यवस्था की गई.
फ्री राशन को लेकर कही ये बात
योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद में कहा कि 2017 में बीजेपी सरकार आने के बाद हमने हर जरूरतमंद के लिए जिसे खद्यान वंचित किया गया था उसे राशन कार्ड उपलब्ध कराया. साथ ही सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश में सभी के लिए खाद्यान के किट के साथ फ्री राशन की भी व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा की पीएम मोदी के वन नेशन वन कार्ड के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया. इनमें से 15 करोड़ लोग यूपी के हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मत्स्य संपदा योजना को लेकर भी जानकारी दी. सीएम योगी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने मछुआ समुदाय और उनकी सभी उपजातियों के कल्याण के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता से काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार मछुआ समुदाय के साथ-साथ पूरे प्रदेश की 25 करोड़ जनता के हितों को पूरा करने के लिए सजग, सचेत है. चुनावों में सरकार को जो समर्थन मिला है वो इन्ही योजनाओं की वजह से मिला है. पिछले 5 साल सरकार ने धमाकेदार काम किया है.
ये भी पढ़ें-