UP Assembly: उत्तर प्रदेश में विधायक निधि तीन करोड़ से बढ़कर पांच करोड़ हुई, विधानसभा में सीएम योगी का एलान
UP Assembly Latest Update: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूपी में विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा की है.
![UP Assembly: उत्तर प्रदेश में विधायक निधि तीन करोड़ से बढ़कर पांच करोड़ हुई, विधानसभा में सीएम योगी का एलान UP News CM Yogi Adityanath Announcement, MLA fund increased in UP three crores to five crores ann UP Assembly: उत्तर प्रदेश में विधायक निधि तीन करोड़ से बढ़कर पांच करोड़ हुई, विधानसभा में सीएम योगी का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/5f752035c96e6afe451c306c60cba25a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के आखिरी दिन यूपी में विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम द्वारा विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ करने की घोषणा गई है. पहले विधायक निधि तीन करोड़ थी. आज यूपी विधानसभा में बजट सत्र का अंतिम दिन है. विधानसभा में सीएम योगी आदित्यानाथ ने विपक्ष की सराहना की.
लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाया
सीएम योगी ने कहा कि बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कार्यवाही में भाग लेकर लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाया है. उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट सत्र के दौरान अनेक उपलब्धियां रही हैं. 8 दिन की कार्यवाही हुई है. सीएम योगी ने कहा कि सदन देर रात तक चला है, उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया.
सीएम ने कहा कि सरकार मजबूती के साथ 25 करोड़ लोगों के लिए काम करेगी. इस दौरान उन्होंने विधायक निधि बढ़ाने का एलान किया. सीएम ने विधायक निधि को बढ़ा कर पांच करोड़ कर दिया है जो पहले तीन करोड़ थी. विधानसभा में सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.
राज्य का सबसे बड़ा बजट'
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जो कुछ भी हुआ है उसमें सबका योगदान है. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ है, हमने कभी नहीं कहा कि हमने किया है... बल्कि यह सबने किया है. सार्थक परिणाम वही ला सकता है जो समस्या पर कम, समाधान पर ज्यादा जोर देगा.' वहीं, बजट को लेकर उन्होंने कहा कि 2022-23 का बजट राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है.
इसे भी पढ़ें:
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)