UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बैठक की. इस दौरान सीएम ने राम नगरी अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया कि अयोध्या (Ayodhya) में हो रहे विकास के कामों की गति को तेज किया जाए और इन कामों को निर्धारित समय में पूरा किया जाए.


अयोध्या से पूरी दुनिया को मिलेगा महान संदेश
दरअसल, सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना पर तेजी से कार्य किया जाए. यह प्रयास वैश्विक पटल पर अयोध्या को एक विशिष्ट पहचान देने वाला होगा. अयोध्या से पूरी दुनिया को ऊर्जा संरक्षण का महान संदेश मिलेगा. यहां के ऐतिहासिक स्थलों पर भित्ति चित्र कलाकृति, राम कथा गैलरी, ओपन एयर थियेटर से जुड़े का समय से पूरे होने चाहिए. रामायण परंपरा की 'कल्चरल मैपिंग' कराई जाए. इसी प्रकार, राम वन गमन पथ पर रामायण वीथिकाओं का निर्माण कराने की कार्यवाही हो.


यूपी में भी होगा राजधानी क्षेत्र, लखनऊ समेत सात जिलों को मिलाकर बनेगा SCR, सीएम ने बनाया ये खास प्लान


जल्द पूरे किए जाए अयोध्या में विकास के काम
सीएम ने कहा कि अयोध्या में पुरातन संस्कृति सभ्यता का संरक्षण के साथ-साथ भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आधुनिक पैमाने के अनुसार सभी नगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप तैयार अयोध्या के समग्र विकास की हर परियोजना शासन की प्राथमिकता है. यहां के सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत ब्रह्मकुंड, संध्या कुंड, मनु मुनि कुंड, विद्या कुंड, अग्नि कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड, खजुआ कुंड सहित 8 कुंडों के कायाकल्प, संरक्षण संचालन और रखरखाव का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. इसके अंतर्गत वैदिक विधि से जल शुद्धिकरण की सुविधा भी हो.


बरसाना और काशी को लेकर दिया यह आदेश
सीएम ने कहा कि बरसाना में राधा रानी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को जल्द ही रोप-वे की नई सुविधा मिल सकेगी. यह महत्वपूर्ण परियोजना इसी वर्ष दिसंबर तक पूर्ण कर ली जानी चाहिए. इसी प्रकार, काशी में कैंट रेलवे स्टेशन से गिरजाघर तक बनने वाला रोप-वे आम जन को एक अनूठी नगरीय परिवहन व्यवस्था से परिचय कराएगा. इस परियोजना को शीर्ष प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए.


UP News: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामवीर उपाध्याय का निधन, हाथरस से पांच बार रह चुके हैं विधायक