Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में चल रही दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, गदा और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में भगत यादव को गोरखपुर केसरी, अनिल यादव को गोरखपुर कुमार और जनार्दन यादव को गोरखपुर वीर अभिमन्यु की उपाधि से सम्मानित किया गया.
युवाओं को खेलों में अंतराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाना हमारा लक्ष्य
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गांव-गांव तक खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अवसर उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि खेलों में युवा प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भी खेलो इंडिया और जीतो इंडिया जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
सीएम योगी से पुरस्कार पाकर गदगद हुए विजेता
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर और गोरखपुर जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का मंगलवार को नागपंचमी के दिन समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 90 मैच हुए. गोरखपुर केसरी का खिताब जीतने वाले भगत यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गदा, प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. गोरखपुर कुमार का खिताब प्राप्त करने वाले अनिल यादव को गदा, प्रशस्ति पत्र, 11 हजार रुपए और गोरखपुर वीर अभिमन्यु खिताब जीतने वाले जनार्दन यादव को गदा, प्रशस्ति पत्र और 5100 रुपए का नकद पुरस्कार मिला. इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों भगत, अनिल और जनार्दन ने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए खेलकर ओलंपिक में पदक हासिल करना है. वे इसके लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों पुरस्कार पाकर गर्व की अनुभूति हो रही है.
यह भी पढ़ें:
Monkeypox: मंकीपॉक्स को अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, गोरखपुर जिला अस्पताल में 10 बेड रिजर्व