UP News: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून-व्यवस्था बाधित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
![UP News: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून-व्यवस्था बाधित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई UP News CM Yogi Adityanath instructs officials to take strict action against law breakers UP News: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून-व्यवस्था बाधित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/8f747dd0c290b57483c4b3b2afd5fc71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि शुक्रवार की शाम अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये.
मस्जिदों के सामने सुरक्षा हो सुनिश्चित
अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिदों के सामने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और उनके निर्देशों का पालन करते हुए यहां जिला प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती, जिससे गोरखपुर में कोई घटना नहीं हुई और जिले में कहीं भी जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ.
नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल
गौरतलब है कि शुक्रवार की नमाज के बाद पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हालिया टिप्पणी को लेकर राज्य के कुछ शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. शाम साढ़े सात बजे तक 136 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें
Saharanpur News: नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद बवाल, अब तक 45 लोग गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)