Ghazipur News: 9 सितंबर को गाजीपुर आएंगे सीएम योगी, बाबू राजेश्वर सिंह की मूर्ति का करेंगे अनावरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 सितंबर को गाजीपुर आएंगे. इस दौरान सीएम गाजीपुर के पीजी कॉलेज के संस्थापक बाबू राजेश्वर सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 सितंबर को गाजीपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान गाजीपुर के पीजी कॉलेज के संस्थापक बाबू राजेश्वर सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही सीएम वृक्षारोपण करने के बाद कॉलेज प्रांगण में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है और तैयारी शुरू कर दी है.
कालेज की हो रही साफ सफाई
सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कालेज प्रशासन द्वारा भी कॉलेज की रंगाई पुताई जोरों शोर पर चल रही है. इस कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता और राजेश्वर सिंह के पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि बाबू राजेश्वर सिंह अपने जीवन में जनपद में शिक्षा के साथ ही चिकित्सा खेल और अन्य क्षेत्र में करीब 10 से ऊपर संस्थाओं की नींव रखी थी. इसलिए गाजीपुर के मालवीय के नाम से भी लोग पुकारते हैं.
UP News: सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज, काशी विश्वनाथ और BHU भी जाएंगे मुख्यमंत्री
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह है कार्यक्रम
मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की बात करें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 सितंबर को जौनपुर से प्रस्थान करके 12:50 बजे गाजीपुर जिले में राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुचेंगे. जिसके बाद एक बजे सीएम PG कॉलेज पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम गोरा बाजार प्रांगण में स्वर्गीय बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद कॉलेज प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे. 2:40 पर हेलीपैड-पुलिस लाइन पहुंचकर राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी को प्रस्थान करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सीएम योगी वाराणसी (Varanasi) जाएंगे. सीएम वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के अलावा कई बैठकें भी करेंगे. सीएम गुरुवार को ही बीएचयू (BHU) में भी जाएंगे.