Atal Bihari Vajpayee: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की चौथी पुण्य तिथि पर देश आज उनको नमन कर रहा है. इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद (Keshav Prasad Maurya) व ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के साथ लखनऊ (Lucknow) के लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.


सीएम योगी ने दी श्रद्धाजंलि


सीएम योगी ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र हेतु सदैव आदर्श मानक रहेगा.



लखनऊ में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम


भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके संसदीय क्षेत्र रहे लखनऊ में आज कई कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही उनकी स्मृति में शाम को 4:30 बजे साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा. यहां पर अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन ने अटल जी के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति तय की है. 'विश्व स्वर, अटल अमर' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के संयोजक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हैं.


Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, BJP सांसद महेश शर्मा की वायरल चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा


प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को अंतिम सांस ली थी. उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार मिला. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा- जिनका हाजमा खराब...