CM Yogi Adityanath Latest News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'पृथ्वीराज' देखेंगे. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी कैबिनेट 2 जून को अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' देखेंगे. लोकभवन में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद यूपी में फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की भी तैयारी है.


तीन जून को होगी बड़े पर्दे पर रिलीज


बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने पर भी विचार हो सकता है.


फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ-साथ दिग्गज कलाकार संजय दत्त और सोनू सूद अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.


जानें कितना है फिल्म पृथ्वीराज का बजट?


फिल्म पृथ्वीराज का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में 12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को फिर से उसी रूप में दिखाने के लिए एक विशाल सेट बनवाया गया है, जिसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च कर किए गए हैं. इस विशाल सेट को बनाने के लिए 900 श्रमिकों को लगभग आठ महीने तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वहीं रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में अपने पृथ्वीराज के रोल के लिए अक्षय ने 60 करोड़ रुपय फीस ली है.


इसे भी पढ़ें:


नोएडा: सेक्टर 150 में अवैध तरीके से बनाए गए फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 17 करोड़ की जमीन कराई गई खाली


UP के पीसीएस अफसर ने पास की UPSC परीक्षा, करोड़ों का घोटाला उजागर कर दबंगों से खाई थी 7 गोलियां