UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अर्जुन बांध का लिया जायजा, पीएम मोदी इस दिन करेंगे परियोजना का शुभारंभ
पीएम मोदी शुक्रवार को महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांध का मौका मुआयना किया.
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना (अर्जुन बांध) का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बांध का निरिक्षण किया साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. इस दौरान जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सीएम योगी को अर्जुन बांध की उपयोगिता के साथ-साथ इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया. बांध पर खड़े होकर मुख्यमंत्री योगी ने सेल्फी भी ली.
पीएम मोदी करेंगे परियोजना का शुभारंभ
पीएम मोदी शुक्रवार को महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उनके जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांध का मौका मुआयना किया. इस दौरान सीएम ने बांध के किनारों का रंग-रोगन कराने, मिट्टी और समतल कराने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने काफी देर तक अर्जुन बांध पर समय गुजारा.
किसानों को होगा फायदा
वहीं बांध के बारे में बताते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि नहर से पानी की बर्बादी रुकेगी और किसानों को सिंचाई के लिए काफी फायदा होगा. चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि नहर के जरिए पूरे साल पीने के साथ सिंचाई का भी पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी के दौरे के लिए अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को झटका, पार्टी के कई MLC बीजेपी में हुए शामिल