UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) देव दीपावली (Dev Deepawali) से पहले रविवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. वह कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले दीप दीपावली से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने पहुंचे हैं. अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर सीएम योगी ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया. 


तैयारियों का जायजा लेने नमो घाट पहुंचे सीएम योगी


सीएम योगी का काफिला सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचा जहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. इसके बाद वह तैयारियों का जायजा लेने के लिए निकले. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने नमो घाट जाकर कार्य की निगरानी की. वाराणसी में इस साल देव दीपावली पर खास तैयारी की गई है. यहां के घाटों पर 10 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है जबकि बाबा विश्वनाथ के दरबार को 80 लाख रुपये की कीमत के फूलों से सजाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इतने दीपों को जलाकर वाराणसी में एक तरह का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 



देव दीपावली खास बनाने की चल रही तैयारी


देव दीपावली पर गंगा की महाआरती का भी अलग रूप देखने को मिलेगा. दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र के बताया था कि इस बार देव दीपावली पर मां गंगा कि महाआरती में नारी शक्ति की एक अदभुत झलक देखने को मिलेगी. यहां 51 देव कन्याएं मां गंगा की आरती करेंगी. बता दें कि सीएम योगी वाराणसी से पहले रविवार को ही गोरखपुर और चंदौली दौरे पर थे. गोरखपुर में जहां उन्होंने जनता दर्शन के दौरान आम लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं चंदौली में उन्होंने लगभग 1000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 


ये भी पढ़ें -


UP Bypolls: 'सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया', उपचुनाव के नतीजे आने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया