UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश के 11 लाख ग्रामीणों को आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया. मुख्यमंत्रा ने इसका शुभारंभ लखनऊ से लाइव प्रसारण में किया. लाइव प्रसारण कर चित्रकूट प्रशासन ने भी 245 लाभार्थियों को घरौनी का प्रमाण पत्र वितरित किया है. योगी सरकार ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थियों को आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) से जोड़ने की योजना बनायी है, जो लोग कई दशकों से आबादी क्षेत्र में अपना घर बनाकर रह रहे थे, लेकिन उनके पास कोई सरकारी कागजात नहीं थे. इस वजह से उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था.


80 गांव के लोगों को हुआ फायदा


योगी सरकार द्वारा ऐसे लोगों को स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासी अधिकार अभिलेख (घरौनी) से जोड़कर उनको मालिकाना हक देने की योजना बनाई है. जिसके तहत राज्य के 11 लाख ग्रामीणों को उनको घरौनी प्रमाण पत्र देकर उनको मालिकाना हक दिया जाएगा. आज चित्रकूट जनपद में पहले चरण में 80 गांव के लोगों को घरौनी वितरण की गई है. इसे पाने के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है साथ ही लोग इस योजना के तहत उन्हें मालिकाना हक देने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार भी जता रहे हैं. उनका कहना है कि अभी तक बिना कागजों के आधार पर वह दशकों से रह रहे थे, जिसकी वजह से कई बार विवाद की स्थिति भी होती थी. सीएम के इस फैसले से इन लोगों को मालिकाना हक मिलेगा साथ ही स्वयं के घर होने की सरकारी अभिलेख में भी दर्ज हो जाएगा.


अब बैंक से लोन भी ले सकेंगे


इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि इस योजना के तहत पहले चरण में 80 गांव के लोगों को घरौनी वितरण की गई है और दूसरे चरण में 245 गांव के लोगों को घरौनी पत्र वितरण की जाएगी. इस योजना से जो लोग कई दशकों से आबादी की जगह पर रह रहे हैं और उनके पास कोई सरकारी कागजात नहीं था. इस योजना के तहत अब उनको मालिकाना हक मिल जाएगा. इस घरौनी पत्र से ये लोग बैंकों से लोन भी ले सकेंगे, जिससे ग्रामीणों को इस योजना से काफी फायदा मिलेगा.


Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के आरोपी शाह आलम के घर पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा, मकान पर चल सकता है बुलडोजर!