Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) में पूरा देश एक रंग में रंगा हुआ है. प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के साथ सरकारी और निजी संस्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया. इस खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का शहर गोरखपुर (Gorakhpur) भी तिरंगामय हो गया. प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने अपने सरकारी कार्यालय पर तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी. सरकारी और निजी संस्थानों के साथ घरों पर भी ध्वजारोहण हुआ. शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों के साथ वातावरण भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयघोष के साथ देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया.
गोरखपुर में लहराया तिरंगा
गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, डीआईजी जे. रविन्द्र गौड़, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, रेलवे जीएम अनुपम शर्मा ने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया. एसएसबी ग्राउंड पर एसएसबी के डीआईजी रजनीश लांबा ने तिरंगा फहराकर अधीनस्थों को देश की रक्षा का संकल्प दिलाया.
वरिष्ठ अधिकारियों को मिला सम्मान
इस मौके पर रामपुर जिला में तैनात सीओ अशोक कुमार पांडेय को राष्ट्रपति द्वारा प्राप्त पुलिस सेवा मेडल प्रदान किया. इसके अलावा एडीजी की ओर से एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को प्रशंसा चिन्ह स्वर्ण पदक, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह को प्रशंसा चिन्ह रजत पदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे डा. अवधेश सिंह को राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा मेडल और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरंगज को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह रजत पदक से सम्मानित किया गया. परेड ग्राउंड में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
देश की रक्षा के संकल्प की शपथ
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अधिकारियों ने अधीनस्थों को देश की रक्षा के संकल्प के साथ शपथ दिलाई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने तिरंगे के साथ परेड निकाली. भारत माता की जयघोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा. स्कूल-कालेजों के साथ सरकारी और निजी संस्थानों में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. इस दौरान एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित भी किया. आशा कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क में एकत्र होकर झंडारोहण किया.
Watch: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में लहराया 220 फीट ऊंचा झंडा, विधायक बेटे ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो
लोगों को याद रहे शहीदों की कुर्बानी
इस अवसर पर गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि वे सभी जनपदवासियों को बधाई देते हैं. सभी सरकारी संस्थानों, निजी संस्थानों और स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वे सभी को इसके लिए बधाई देते हैं. एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है, उन्हें याद किया जाए. आने वाली पीढ़ी को हम आजादी के महत्व को बताएं. डीआईजी रजनीश लांबा ने कहा कि सभी देशवासियों को अपने देश की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-