Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. वे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) आएंगे. वे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (Mahayogi Gorakhnath University) के प्रथम स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day) में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होने के नाते सप्ताहभर से चल रहे प्रथम स्थापना दिवस के अंतिम दिन मुख्य समारोह में उनके अभिभाषण का विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व भी है. मुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुर के महात्मा गांधी कॉलेज (Mahatma Gandhi Collage) में दिवंगत प्रबंधक प्रेम नारायण श्रीवास्तव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा
गोरखपुर के बालापार रोड सोनबरसा में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की नींव पिछले साल रखी गई. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया. इसके बाद से ये विश्वविद्यालय लगातार शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी के साथ आगे की ओर अग्रसर है. 22 अगस्त से यूनिवर्सिटी का प्रथम स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन हुआ है. सीएम योगी इस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भी हैं. इसलिए रविवार को योगी आदित्यनाथ यहां के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे, जो यहां के छात्रों के लिए बेहद अहम मौका होगा.
महात्मा गांधी कॉलेज के कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसके अलावा शाम 4 बजे सीएम योगी महात्मा गांधी कॉलेज परिसर में दिवंगत प्रबंधक स्व. प्रेम नारायण श्रीवास्तव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. नेशनल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव मंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने कहा कि ये सोसाइटी और महात्मा गांधी कॉलेज का सौभाग्य है कि सीएम योगी यहां आ रहे हैं. वो यहां स्व. प्रेम नारायण श्रीवास्तव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के 110 साल पुराने सभागार के नवीनीकरण के बाद उसका लोकार्पण करेंगे. इसके मूल स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए इसे नवीनीकृत किया गया है.
सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारी
मंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 6000 लोगों के पंडाल में बैठने की व्यवस्था की गई है. इनमें कॉलेज के 5 हजार विद्यार्थी भी शामिल होंगे. मेधावी छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान होगा. इसके अलावा सोसाइटी की ओर से वरिष्ठ नागरिक प्रेरक परिसर का अभिनव प्रयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और महिला सदस्य हो सकते हैं. वे विद्यालय में आएंगे. 10 से 4 छह घंटे वे यहां पर रहेंगे. उनके अल्पाहार और लाइब्रेरी के साथ अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था रहेगी. वे अपने जीवन के अनुभव को बच्चों के साथ बाटेंगे. इसके साथ ही उन्हें नैतिक शिक्षा भी देंगे.
कई गणमान्य लोग होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में रोटरी परिवार, लाज नेपाल क्लब, फीमेंशनरी के सदस्य, गोरखपुर क्लब के सदस्य, आईएमए के सदस्य, कमिश्नरी कोर्ट के अधिवक्तागण, दीवानी कोर्ट के अधिवक्तागण, कलेक्ट्री कोर्ट के अधिवक्तागण, सहज योग संस्था के सदस्य गण, चित्रगुप्त मंदिर कायस्थ समाज के सदस्यगण, गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, महाविद्यालय के प्रबंधकगण, प्राचार्य-प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, हरिओमनगर कालोनी के निवासी और व्यापारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि चिकित्सक और गणमान्य लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-