Ayodhya News: कॉलेज के लिए निकली लड़की पिछले 10 दिनों से गायब, जांच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
UP News: अयोध्या जनपद के इनायतनगर में पिछले 10 दिनों से गायब लड़की का कुछ अता पता नहीं है. लड़की कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन न कॉलेज पहुंची और न ही घर लौटकर पहुंची.
![Ayodhya News: कॉलेज के लिए निकली लड़की पिछले 10 दिनों से गायब, जांच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली UP News College dropout girl missing from last 10 days in Ayodhya Police investigating ANN Ayodhya News: कॉलेज के लिए निकली लड़की पिछले 10 दिनों से गायब, जांच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/9ba9c802d18080b699a97ff6598552bf1670211342166489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर मौजे के दुल्हन का पुरवा गांव की 22 वर्षीय छात्रा कविता पिछले 10 दिनों से गायब है. एमए सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली कविता रोज की तरह निकली तो जरूर, लेकिन न कॉलेज पहुंची और न ही लौटकर अपने घर आई. कविता की सहेलियों से बस इतना पता चला कि एक दिन पहले ही तो डरी हुई यह कह रही थी कि रास्ते में हेलमेट लगाए दो युवक कॉलेज आते समय उसे छेड़ रहे थे और उसके विरोध करने पर कल सबक सिखाने की धमकी भी दे गए हैं. वहीं अलग-अलग चर्चाओं और अफवाहों से भयभीत कविता का परिवार अब थाने और चौकी के चक्कर लगा रहा है.
कविता के पिता कन्हैया लाल पंजाब की एक फैक्ट्री में मजदूर हैं और मां रामेश्वरी स्थानीय ब्लॉक में जाकर छोटे-मोटे काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. कविता के परिजनों का कहना है कि रोज की तरह कविता कॉलेज के लिए 25 नवंबर की दोपहर 12.30 बजे घर से निकली, लेकिन शाम को वापस नहीं पहुंची. पहले मां ने सोचा हो सकता है साइकिल खराब हो गई हो रास्ते में इसलिए देर हो रही है, लेकिन जब समय बढ़ता गया तो मां रामेश्वरी देवी और उसकी बहनों ने पहले कॉलेज की टीचर फिर उसकी सहेलियों से बात की तो पता चला कि वह तो कॉलेज आई ही नहीं थी.
सहेलियों ने बताया
अभी घरवाले इस खबर से उबर पाते कि तभी कविता की सहेलियों ने बताया कि एक दिन पहले 24 नवंबर को कॉलेज आते समय दो लड़कों ने कविता के साथ छेड़खानी की थी. विरोध करने पर धमकाया भी था इस खबर की जानकारी मिलते ही पिता पंजाब से निकले तो ढूंढने के बाद मां स्थानीय चौकी पहुंची. अगले दिन इनायतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उस दिन से परिवार रोज थाने और अधिकारियों के पास जाता है और एक ही सवाल करता है कि उसकी बेटी का कुछ पता चला?
एक दिन पहले रास्ते में दो लड़कों ने छेड़ा था
कविता की मां ने बताया हमारी लड़की 24 तारीख को स्कूल गई रास्ते में दो लड़के उसको छेड़ रहे थे. हमारी लड़की ने साइकिल से उतरकर उनको पत्थर मार दिया उन लड़कों ने कहा कल हम बताते हैं. उसने कॉलेज में अपनी सहेलियों को बताया था कि रास्ते में दो लड़के उसको छेड़ रहे थे, वह डर गई थी उस समय उसने एक बुजुर्ग आदमी को भी बताया था. उन्होंने भी उन लड़कों को डांटा था. इसके बाद कॉलेज से सहेलियां लाकर रास्ते में उसको छोड़ी थीं उस दिन कुछ नहीं हुआ, लेकिन अगले दिन कॉलेज गई तो वापस नहीं आई. हमने सोचा कि साइकिल खराब हो गई होगी, इसके बाद हमने स्कूल की टीचर से पूछा और सहेलियों से पूछा तो पता चला कविता तो स्कूल आई ही नहीं थी.
मामले में पुलिस का ढीला रवैया
उधर ढूंढने के दौरान पिता कन्हैया लाल को एक वृद्ध महिला ने बताया कि उसी दिन शुक्रवार को लगभग एक बजे एक काली कार से किसी लड़की के चिल्लाने की आवाज आई थी, लेकिन जब तक उसने अपने घर से किसी को बुलाया वह कार जा चुकी थी और उसका नंबर भी नहीं देख पाई. इस खबर ने पहले से परेशान परिवार को और परेशान कर दिया, उधर पुलिस ने कविता के पास फोन न होने के कारण परिवार में मौजूद मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हम पंजाब में थे हमें जब पता लगा कि हमारी लड़की गायब हो गई है, तो हम वहां से आए. इसके बाद हम अपनी लड़की को ढूंढना शुरू किए तो एक बूढ़ी मां मिली उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक लड़की कार में चिल्लाते हुए इधर से गई. कार कुछ धीमी हुई थी, लेकिन जब तक उन्होंने अपनी नतनी को बुलाया तब तक गाड़ी निकल गई थी और उसका नंबर भी नहीं पढ़ पाई.
10 दिनों से लड़की का कुछ पता नहीं
पुलिस चौकी में भी हमनें सारी बात बताई उन्होंने कहा कि हम दूंढेंगे आगे बाजार में और पीछे स्कूल के पास कैमरा भी लगा है, लेकिन एक भी कैमरा चेक नहीं किया. हम जितना ढूंढ पाए उतना ढूंढे उसके बाद रात में 10 बजे पुलिस चौकी जाकर शिकायत किए हैरिग्टनगंज चौकी वालों ने कहा एफआईआर सुबह लिखी जाएगी. सुबह हम इनायत नगर थाने गए तो हमारी एफआईआर दो बजे लिखी गई. इसके बाद अगले दिन फिर हम थाने गए तो सब का नंबर लिया गया और कहा गया कि इसको हम सर्विलांस पर भेजते हैं. जब कोई नंबर पता चलेगा तो उसी के हिसाब से हम आगे कार्रवाई करेंगे और रविवार पड़ गया था इसलिए भेज नहीं पाए सोमवार को भेजेंगे. 10 दिन हो गया है हमारी लड़की का कोई पता नहीं है.
पुलिस ने बताया
पुलिस अफसरों की मानें तो कविता की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मिले सुरागों के आधार पर पुलिस टीम बहुत जल्दी कविता केस का खुलासा कर देगी. थाना इनायतनगर के हैरिग्टनगंज चौकी के कल्याणपुर गांव के कन्हैयालाल की पुत्री जो 25 नवंबर को घर से विद्यालय को गई थी सूचना मिली कि वह वापस नहीं आई है. कन्हैयालाल की तहरीर पर थाने स्तर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और लड़की की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं, जल्द ही लड़की का पता चल जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)