UP News: मशहूर हास्य कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बयान दिया है. हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अनपढ़ बताया. विधानसभा सत्र के दौरान सदन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच हुई बहस उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. 


आगरा में चल रहे हुनर हाट के दौरान अपनी प्रस्तुति के बाद मीडिया से राजू श्रीवास्तव ने कहा, 'अखिलेश यादव से ऐसी उम्मीद नहीं थी. ये तो सड़क छाप लड़कों के काम हैं. अखिलेश यादव की बौखलाहट चुनावी हार का नतीजा है. वे धैर्य रखकर विपक्ष की सही भूमिका निभाएं.'


शिवपाल यादव ने कही ये बात


बता दें कि यूपी विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त घमासान देखने को मिला. एक वक्त तो ऐसा आया जब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी, जिस पर शिवपाल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि विधानसभा में जब चलती है तो नोकझोंक होती है. जब नोकझोंक होती है तो संसदीय भाषा का पालन होना चाहिए. हमेशा सदन नियमों से और परंपराओं से चलता है. अगर कोई भी सदस्य है तो उसे संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा ही मैंने देखा है और यही सीखा है.


ये भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के ACP


Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत