Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी को मिला राम मंदिर के मुख्य पुजारी का पत्र, जानिए क्या कहा?
Bhjarat Jodo Yatra: राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा आप लोगों के हित में और लोगों की खुशी के लिए 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के लिए काम कर रहे हैं.
![Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी को मिला राम मंदिर के मुख्य पुजारी का पत्र, जानिए क्या कहा? UP News Congress Bharat Jodo Yatra Ayodhya Ram Janmabhoomi temple chief priest support Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी को मिला राम मंदिर के मुख्य पुजारी का पत्र, जानिए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/acee93b338193fc5ac6dbedd92107ecb1672712111640489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra in UP: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने यात्रा की सफलता के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भगवान श्रीराम की कृपा की कामना की. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Satendra Das) ने राहुल गांधी को भेजे एक पत्र में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से देश को एकजुट करने के कदम के लिए अपना समर्थन दिया.
सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को लिखा कि 'मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, वह सफल हो, मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं.' मुख्य पुजारी ने कहा कि आप लोगों के हित में और लोगों की खुशी के लिए 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के लिए काम कर रहे हैं, मैं भगवान राम की कृपा आप पर हमेशा बनाए रखना चाहता हूं. गौरतलब है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पिछले वर्ष सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुई और अब तक 10 राज्यों से गुजरते हुए 2,800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है. इस महीने यह यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी.
आज यात्रा पहुंचेगी यूपी
राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' वर्तमान में शीतकालीन अवकाश पर थी और तीन जनवरी मंगलवार को फिर से शुरू होगी. यह यात्रा तीन जनवरी की दोपहर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी और बागपत के मविकला गांव में रात को विश्राम करेंगी. चार जनवरी को सुबह वहां से यह यात्रा चलकर उत्तर प्रदेश के शामली से गुजरेगी. पांच जनवरी की शाम पानीपत के सनौली होते हुए 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा में प्रवेश करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)