Ajay Kumar Lallu: अग्निपथ योजना के विरोध में कुशीनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए अजय कुमार लल्लू
Congress Protest on Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू कुशीनगर में सड़क पर उतरे. विरोध प्रदर्शन करने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है.
Agnipath Scheme: केंद्र सरकार के अग्निपथ स्किम को लेकर यूपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बाच आज अग्निपथ योजना के विरोध में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू कुशीनगर में सड़क पर उतरे. विरोध प्रदर्शन करने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है. उनके गृह नगर सेवरही से पुलिस ने उन्हें हिरासत किया है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू से विरोध प्रदर्शन ना करने के लिए मनाने में कुशीनगर प्रशासन जुटा हुआ है. वे समर्थकों के साथ विरोध मार्च निकाल रहे थे. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा, 'मोदी सरकार लोकतंत्र में जनभावनाओं का मखौल उड़ा रही है. बिना संवाद के युवा विरोधी नई सेना भर्ती नीति थोप दी. इनको युवाओं के सपनों की कद्र नहीं है. यह व्यवस्था वापसी तक लड़ेंगे. न युवा झुकेगा, न हम हटेंगे. सेना में ठेका प्रथा नहीं सहेंगे. अग्निपथ प्रक्रिया वापस लेना होगा.'
अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग
कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कहा कि बिहार का बेरोजगारी दर दोगुना है. युवाओ से मौका छिना जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम हमलोगों को पिंजड़े में बंद चूहा समझते हैं. ये देश गांधी का देश है. उन्होंने कहा कि आर्मी भर्ती के खिलाफ अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस आंदोलन का समर्थन कर रही है. इसके साथ ही कन्हैया कुमार ने युवाओं से हिंसा और आगजनी न करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को न जलाएं.
ये भी पढ़ें-