UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द होने जा रहे नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय राय (Ajay Rai) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट हो जाना चाहिए. समान विचारधारा वाले दल अगर एक हो गए तो बीजेपी को आसानी से हराया जा सकता है. उनके मुताबिक इसके लिए विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं को खुद पहल करनी होगी.
अजय राय का कहना है कि यह काम विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं को करना होगा. वह प्रांत के अध्यक्ष हैं और प्रांत के स्तर पर कोई फैसला नहीं हो सकता. यह फैसला कम से कम यूपी लेवल या फिर राष्ट्रीय स्तर पर ही हो सकता है. अजय राय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में इस प्रयोग को आजमाया जा सकता है. अजय राय के मुताबिक विपक्षी एकता से गैर भाजपाई दलों के वोटों के बीच बिखराव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव में मजबूती से लड़ेगी. अगर समान विचारधारा वाली पार्टियों से तालमेल हो जाता है तो यह अच्छा रहेगा, नहीं तो पार्टी अकेले अपने दम पर पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.
कांग्रेस का चुनावी मुद्दा क्या होगा
अजय राय ने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी ने वाराणसी में सवा लाख वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थी, जबकि 60 हज़ार वोटो के साथ प्रयागराज में तीसरे नंबर पर थी. पार्टी अपने इस प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेगी. मेयर के साथ-साथ वार्डों के पार्षदों को ज्यादा संख्या में जिताने पर भी पार्टी का फोकस रहेगा. पार्टी महंगाई और बेरोजगारी जैसे राष्ट्रीय मुद्दों को तो प्रमुखता से उठाएगी ही, साथ ही विकास के स्थानीय मुद्दों पर भी फोकस करेगी.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: सपा में अहम होगा शिवपाल सिंह यादव का रोल, अखिलेश यादव दे सकते हैं ये दो जिम्मेदारी