Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन शनिवार को कांग्रेस ने महंगाई को देखते हुए निधि बढ़ाने की मांग उठाई है. आराधना मिश्रा ने कहा कि विधायक निधि को बढ़ाकर 5 करोड़ तक किया जाना चाहिए. सत्र के दौरान शनिवार को कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा विभाग में ड्रेस को मिल रहे 1100 रुपए को लेकर सवाल उठाया. आराधना ने कहा कि महंगाई में ड्रेस के लिए सिर्फ 1100 मिलना सही नहीं है. महंगाई को ध्यान में रखते हुए इस पर सरकार को विचार करना चाहिए.


महंगाई बढ़ने का असर पड़ा है विधायकों पर
कांग्रेस विधायक ने कहा कि महंगाई का असर काफी बढ़ गया है और इसका असर विधायकों पर भी पड़ रहा है. विधायक निधि को बढ़ाए जाने की मांग भी आराधना मिश्रा ने की. निधि बढ़ाए जाने के साथ है विधायकों को मिलने वाले मंहगाई भत्ते को भी बढ़ाया जाना चाहिए. राष्ट्रीय लोकदल ने पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में एयरपोर्ट की मांग उठाई है. रालोद के नेता राजपाल बालियान ने सहारनपुर के प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए बजट न दिए जाने को उन्होंने गंभीर चूक माना. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए भी बजट का प्रस्ताव किया जाना चाहिए. ताकि इस लम्बे समय से की जा रही मांग को पूरा किया जा सके.


Gonda Crime News: गोंडा में तीन दोस्तों ने मिलकर की शख्स की हत्या, इलाके में फैली सनसनी


अनिल त्रिपाठी ने की योगी सरकार की तारीफ 
निषाद पार्टी की तरफ से सदन में बोलते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने सदन के भीतर योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि सरकार जनता के लिए काफी विकास के कार्य कर रही है. जिस तरह से योगी सरकार ने निषाद समाज को सम्मान देने का काम किया है, उससे इस समाज के भीतर एक अच्छा संदेश गया है. ईजाद समाज के नेता संजय निषाद को मंत्री बनाकर बड़ा सम्मान दिया है.


यह भी पढ़ें-


Ravi Kishan on Gyanvapi Row: रविकिशन बोले- ज्ञानवापी से मिली तस्वीरों ने बयां कर दिया सब कुछ, हमारा इतिहास पता चलता है