Pramod Tiwari Attack On BJP: राजस्थान से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) आज वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी (Banke Bihari Mandir) मंदिर पहुंचे, जहां भगवान बांके बिहारी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) पर चिंता जताई और आरोपियों के खिलाफ कठोर सजा की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को धन्यवाद दिया और बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने नफरत का वातावरण पूरे देश में फैलाया है.

  


प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर हमला


प्रमोद तिवारी ने कहा कि पुराने जमाने में जब इस तरह नरसंहार होते थे तो फूल माला पहनाकर जेल से बीजेपी के सांसद और विधायक उनका स्वागत करते थे. लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने दोनों आरोपियों को चंद घंटों के अंदर दबोच ही नहीं लिया बल्कि पोस्टमार्टम के पहले ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हिंदुस्तान को प्रेम मोहब्बत, भाईचारे और संविधान से चलाया जा सकता है. अगर घृणा खुद  सरकार चलाने वाले लोग पैदा करेंगे तो वातावरण खराब होगा.


UP News: राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप के मोबाइल फोन पर आया अश्लील वीडियो कॉल, पुलिस ने मामला किया दर्ज


पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल


कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसे में सत्तारूढ़ दल की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें संविधान और कानून की रक्षा करना है. पीएम मोदी ऐसी घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोलते. वहीं महाराष्ट्र मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना बीजेपी को रोकेगी. कांग्रेस पार्टी के सारे विधायकों को मजबूती के साथ खड़े रहने पर मैं उनको बधाई दूंगा. 


ये भी पढ़ें-