इटावा: गाजियाबाद के लोनी से मंगलवार को शुरू होने वाली राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए इटावा से कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ 200 कांग्रेसी हर्षोल्लास के साथ दो बसों में रवाना हुए.रवाना होने से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी अभी से ही नहीं अंग्रेजो के समय से ही भारत जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का आने वाले चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.लेकिन इस यात्रा से देश में परिवर्तन जरूर होगा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में विपक्ष के लोग भी शामिल हो रहे हैं, जो नहीं शामिल होंगे हो सकता है कि वो बीजेपी की बी टीम हों.


'अंग्रेजों के समय से जोड़ रहे हैं भारत'


गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए शहर से 200 कांग्रेसियों का जत्था शास्त्री चौराहे से हर्षोल्लास के साथ रवाना हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने एबीपी गंगा से कहा कि हम कांग्रेसी अंग्रेजों के समय से ही भारत जोड़ने का काम करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भारत के हर एक नागरिक को जोड़ने का काम कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी ने जो नफरत इस देश में फैलाई है, इस यात्रा से अब परिवर्तन देखने को मिलेगा.


उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी जोड़ने का काम भी यह यात्रा करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी लोगों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए कहा गया है. बहुत से लोग शामिल भी हो रहे हैं. इस यात्रा में शामिल होने वाला हर व्यक्ति नफरत के खिलाफ खड़ा है. जो लोग इस यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं हो सकता हो कि वह भाजपा की बी टीम हों.


कौन है बीजेपी की बी टीम


वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधानसभा चुनाव में इटावा सदर से चुनाव लड़ चुके राशिद खान ने कहा कि अब न तो टी वाला और न ही टीवी वाला चलेगा केवल टी शर्ट वाला. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि वो नफरत के खिलाफ खड़े हैं, अगर वह वाकई में नफरत के खिलाफ खड़े हैं और फर्जी ढोंग नहीं कर रहे हैं तो इस यात्रा में जरूर शामिल हों.


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra: आज यूपी पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस ने लॉन्च किया ये गाना