Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) में यूपी (UP Police) और उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को सफल बनाने के लिए कोऑर्डिनेशन बैठक (Coordination Meeting) की. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड (Uttarakhand) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गंगा जल (Ganga Jal) लेकर शिव मंदिरों (Shiv Mandir) में जलाभिषेक (Jalabhishek) करते हैं. बरेली में एडीजी राजकुमार (ADG Rajkumar) ने शहर के तमाम शिव मंदिरों और कांवड़ यात्रा रूट का दौरा किया. उनके साथ आईजी रमित शर्मा (IG Ramit Sharma) और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (SSP Satyarth Aniruddh Pankaj) भी मौजूद रहे.
बरेली में 11 प्रमुख शिव मंदिर है, जहां पर हर साल सावन के पवित्र महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लाकर जलाभिषेक करते हैं. टीबरी नाथ, पशुपतिनाथ, अलखनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वर नाथ, वनखंडी नाथ, धोपेश्वरनाथ, चौमुखी नाथ, गुलड़िया स्थित गौरी शंकर मंदिर समेत 11 प्रमुख मंदिरों पर इस बार भी लाखों कांवड़िए जलाभिषेक करेंगे. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है. सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया है.
कांवड़ियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
कांवड़ यात्रा में पड़ने वाले सभी रूट के सीसीटीवी भी चेक किए. इस दौरान एडीजी राजकुमार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. दूसरी ओर उत्तराखंड से बरेली की ओर आने वाले कावड़ यात्रियों की यात्रा को सफल बनाने पर विचार विमर्श हुआ. दोनों राज्यों की पुलिस ने अपराधियों और अन्य मुद्दों को लेकर सूचनाओं का भी आदान-प्रदान किया. बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा, कुमाऊं आईजी रेंज और मुरादाबाद रेंज समेत तमाम खुफिया एजेंसी और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर कावड़ यात्रा सफल बनाने के लिए आपस में कोआर्डिनेशन बनाया.
यह भी पढ़ें- BSP चीफ मायावती ने अपने रिश्तेदारों पर साधा निशाना, कहा- स्वार्थियों की कमी नहीं, बना लिए कागजी संगठन
बरेली जोन के ए़डीजी ने यह कहा
बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया, ''बरेली शहर में जितने भी शिव मंदिर हैं, जहां पर श्रावण के महीने को दौरान जलाभिषेक होना है, आईजी रेंज और एसपी के साथ में वहां का भ्रमण किया गया और व्यवस्था देखी गई. कावड़ियों के रूट को देखा गया. मंदिर पर जो सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, उसका भी रिव्यू किया गया. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहेगा, पीएसी भी रहेगी, रैपिड एक्शन फोर्स भी रहेगी, इसके साथ ही स्थानीय पुलिस मंदिर में तैनात रहेंगी और महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा.''
बरेली रेंज के आईजी ने यह कहा
बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा कहा, ''आगामी कांवड़ यात्रा 2022 की तैयारियों के संबंध में अंतर्राज्यीय और अंतर एजेंसी समन्वय बैठक उत्तराखंड पुलिस और यूपी पुलिस के बीच संपन्न हुई, डीआईजी कुमाऊं द्वारा यह बैठक करवाई गई थी. इसमें मुरादाबाद रेंज, बरेली रेंज और कुमाऊं रेंज के पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. अन्य एजेंसियों के लोगों ने हिस्सा लिया. कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जा सके, इसे लेकर महत्वपूर्ण सुझाव और निर्णय लिए गए.''
यह भी पढ़ें- UP में तीन साल तक BJP प्रदेश अध्यक्ष रहने वाले पांचवे नेता बने स्वतंत्र देव सिंह, इन दिग्गजों के लिस्ट में हुए शामिल