Coronavirus Alert in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट (New Variant BF.7) को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसे लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. इस बीच एटा के वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) का रियलिटी चेक किया गया तो यहां की व्यवस्थाएं बहुत ही निराशाजनक पाई गई. अस्पताल से डॉक्टर, एचओडी, सीएमएस और प्रिंसिपल सभी नदारद मिले.

एटा मेडिकल कॉलेज में कुल मिलाकर कोरोना वार्ड के बारे में जब ड्यूटी पर स्टॉफ से पूछा गया तो उन्होंने जिस वार्ड को लेकर जानकारी दी उस पर ताला जड़ा हुआ था. स्टाफ ने बताया कि इस वार्ड में ही वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और सारी व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उस वार्ड के आगे अब भी पुरानी डेंगू वार्ड की स्लिप लगी हुई नजर आई. जहां एक तरफ सरकार अलर्ट की बात कर रही है तो वहीं एटा के अस्पताल में इसका कोई असर नहीं दिखा. 


अस्पताल से नदारद दिखे डॉक्टर व एचओडी
एबीपी गंगा की टीम जब इस अस्पताल में पहुंची तो हमने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स से कोरोना वार्ड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने डेंगू वार्ड को दिखा गया और कहा कि यहां डेंगू वार्ड है वहीं जब एक और नर्स से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस पर डेंगू वार्ड लिखा है उसे ही कोरोना वार्ड बना दिया गया है. इसके अंदर वेंटीलेटर, सिलेंडर और अन्य उपकरण भी रखे हुए हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि इस तथाकथित कोरोना वार्ड में दोपहर के वक्त भी ताला लगा हुआ था, किसी ने रूम का ताला तक खोलने की जहमत नहीं उठाई. 


वहीं जब अस्पताल में डॉक्टर और एचओडी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर वैभव गुप्ता ड्यूटी पर है लेकिन वो कहीं दिखाई नहीं दिए. पहले कहा गया कि वो नीचे गए हैं लेकिन वो नीचे भी नहीं दिखाई दिए. इसी प्रकार एचओडी एबी सिंह की भी ड्यूटी थी लेकिन स्टॉफ नर्स ने बताया कि वो भी वहां नहीं हैं. जब हमने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल किया तो पता चला कि एटा में कोरोना की कोविड शील्ड की बूस्टर डोज भी नहीं है. कई लोग इसे लगवाने के लिये एटा मेडिकल कॉलेज में भटकते दिखाई दिए.


कुल मिलाकर रियलिटी चेक में एटा मेडिकल कॉलेज कोरोना को लेकर यूपी सरकार द्वारा जारी अलर्ट फेल पाया गया. यहां न ठीक से कोरोना वार्ड बना है, न डॉक्टर्स मौके पर मिले. पूरा अस्पताल नर्स और स्टाफ के सहारे ही चलता हुआ दिखाई दिया. 


ये भी पढ़ें- Dehradun News: अचानक रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, जरुरतमंदों को बांटे कंबल