हरिद्वार: पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर गिरफ्तार, आरोपी पर गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज
Muzaffarnagar Crime News: हरिद्वार जनपद के पथरी थाना को देर रात गोवंश पशु चोरी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पथरी थाना के थानाध्यक्ष ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसपर आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दिया.
Muzaffarnagar Cattle Smuggler News: हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश के पैर गोली लग गई. गोकशी की सूचना पर देर रात पथरी थाना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने की बात कही, तब बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में मीर आजम नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई. आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी है. आरोपी पर गौ तस्करी और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं. घटनास्थल से एक जिंदा गोवंश भी बरामद किया गया गै. घायल बदमाश को इलाज के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरिद्वार जनपद के पथरी थाना को देर रात गोवंश पशु चोरी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पथरी थाना के थानाध्यक्ष ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान चोर के अलावलपुर रोड पर होने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों को पुलिस की तरफ से चारों ओर से घेर लिया गया, जिसको देखकर बदमाश घबरा गए और पशु को छोड़कर खेत के रास्ते भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों का पीछा किया. जिस पर आरोपी की तरफ से पुलिस की टीम पर फायर किया गया.
जवाबि फायरिंग में आरोपी घायल
आरोपी की तरफ से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. गोली लगने पर तस्कर के आत्मसमर्पण करने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर गौ तस्कर को नियमानुसार हिरासत में लेकर उपचार हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया. मौके पर एसपी देहात समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण की तरफ से निरीक्षण कर अभियुक्त का हाल जाना गया.
पूछताछ में अभियुक्त का नाम अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागोवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है, जो वर्तमान में लंढौरा में किराये के मकान पर रहता था. जानकारी करने पर अभियुक्त का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास प्रकाश में आया है. अभियुक्त के विरुद्ध गौवंश चोरी और पुलिस मुठभेड़ के संबंध में थाना पथरी पर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में अचानक बदला मौसम, हुई बारिश, यहां भी होने की संभावना