UP News: यूपी के चंदौली के जंगल में नौगढ़ पुलिस ने 236 गोवंश बरामद किए हैं. पुलिस को देख 8 तस्कर गाय छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि इनमें चार चंदौली के हैं और अन्य चार बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं. चंदौली में पिछले एक सालों में 2200 गोवंश बरामद किए गए हैं जिनका अलग अलग गौशाला में रखरखाव किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि 236 गोवंश बरामद किए गए हैं. जिनको गो तस्करो द्वारा जंगल के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर लौवारिकला गांव को पास से 236 गोवंश बरामद किए हैं.
जंगल में कर रहे थे तस्करी
दरअसल, गौ तस्करों ने पुलिस के डर से मुख्य मार्ग N.H.को छोड़कर जंगल तस्करी कर रहे हैं. गौ तस्कर गायों को यूपी से बिहार लेकर जाते हैं और वहां उनका मांस काटकर पश्चिम बंगाल में भेज देते हैं. गांय के मांस की उनको मोटी रकम मिलती है. बता दें कि बीते एक साल से चंदौली जिले से पुलिस ने 2200 गौवंशों को बरामद किया है. पुलिस ने इस गौवंशो को गौशालाओं में रखा है. पुलिस ने बताया कि यह पिछले कई सालों में सबसे बड़ी गौ वंशों की बरामदगी है.
UP Weather Update: यूपी के इन शहरों में आज हो सकती है बारिश, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट
टीम को दिया गया 25 हजार का इनाम
चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने नौगढ़ में गोवंश तस्करी के खिलाफ एक अभियान चला रखा है. पिछले दिनों 125 गोवंश बरामद किए गए थे. बीती रात सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें 236 गोवंश बरामद किए गए है. इन दिनों गो तस्कर ने नया रास्ता खोज रखा था. ये इलाका जंगल होते हुए बिहार चला जाता है. एसपी ने कहा कि पूरी टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.