(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Alia Bhatt और Disha Patani का जबरदस्त फैन है Gujarat Titans का ये क्रिकेटर, Sidhu Moosewala की हत्या से लगा सदमा
UP News: यश दयाल ने बताया कि क्रिकेट में उनके आइडियल भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान है तो फिल्मों में वह सबसे ज्यादा ऋतिक रोशन को पसंद करते हैं.
Praygraj News: आईपीएल के पंद्रहवें सीज़न में गुजरात टाइटंस टीम को चैंपियन बनाने में संगम नगरी प्रयागराज के तेज गेंदबाज यश दयाल का बेहद अहम योगदान रहा है. लीग मैचों से लेकर फाइनल तक यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को चैंपियन बनाने में अपनी खास भूमिका निभाई. टीम को चैंपियन बनाने के बाद यश दयाल पहली बार अपने घर प्रयागराज लौटे हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है. इस मौके पर यश दयाल और उनके परिवार के साथ खास बातचीत की एबीपी गंगा संवाददाता मोहम्मद मोईन ने. इस बातचीत में यश दयाल से क्रिकेट के साथ ही राजनीति- फिल्म और निजी जिंदगी के तमाम पहलुओं के बारे में भी बातचीत की गई.
यश दयाल ने इस मौके पर बताया कि क्रिकेट में उनके आइडियल भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान है तो फिल्मों में वह सबसे ज्यादा ऋतिक रोशन को पसंद करते हैं. ऋतिक रोशन की रोमांटिक व चॉकलेटी इमेज उन्हें खूब पसंद है. हालांकि वह ऋतिक के कृष वाले किरदार को कतई पसंद नहीं करते. उनके मुताबिक उन्हें ऋतिक का फिल्म कहो ना प्यार है वाला किरदार ही सबसे ज्यादा पसंद आता है. हीरोइनों में वह दिशा पाटनी के बड़े प्रशंसक हैं. हालांकि इन्हें दिशा पाटनी की खूबसूरती ही ज्यादा पसंद है. एक्टिंग के मामले में वह आलिया भट्ट के मुरीद हैं. यश दयाल के पसंदीदा सिंगर तीन दिन पहले ही पंजाब में मौत के घाट उतारे गए सिद्धू मूसे वाला थे. उनके मुताबिक सिद्धू की मौत से उन्हें खासा दुख हुआ है. वह सिद्धू के पंजाबी गानों को खूब सुनते थे. सिद्धू के गानों को सुनकर वह तनाव से बाहर आ जाते थे और मन एकाग्र हो जाता था .यश दयाल को गानों को गुनगुनाने का भी शौक है.
क्रिकेटर यश दयाल ये जानकारी
क्रिकेटर यश दयाल को राजनीति में कतई कोई दिलचस्पी नहीं है. ना तो उन्हें सियासत पसंद है और ना ही कोई राजनेता. यश का कहना है कि उन्होंने साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री ली हुई है, इसका उन्हें क्रिकेट के मैदान में भी खूब फायदा मिलता है. यश दयाल को अपनी मां राधा दयाल के हाथ का बना हुआ खाना काफी पसंद आता है. उनका कहना है कि मम्मी के हाथ का बना हुआ दाल चावल सेवन स्टार होटल और बड़ी-बड़ी पार्टियों के खाने से भी ज्यादा स्वादिष्ट होता है. यश के मुताबिक मम्मी राधा दयाल का बनाया मूंग का हलवा भी उन्हें खूब पसंद है. यश का कहना है कि फिलहाल शादी को लेकर उन्होंने कुछ सोचा नहीं है. वह अपनी पसंद से शादी करेंगे या घर वालों पर ही लड़की पसंद करने की जिम्मेदारी रहेंगी, इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है. हालांकि वह जीवनसंगिनी ऐसी चाहते हैं जो उनके क्रिकेट कैरियर में को आगे बढ़ाने में उनकी मददगार साबित हो.
यश दयाल का कहना है कि आईपीएल की चैंपियन टीम का हिस्सा बनने और बेहतर प्रदर्शन करने से वह खुश तो है लेकिन उन्हें असली ख़ुशी तब मिलेगी जब वह इंटरनेशनल मैचों में देश के लिए खेलेंगे. यश के मुताबिक देश के लिए क्रिकेट के किस प्रारूप में उन्हें खेलने का मौका मिलता है, यह कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि टीम इंडिया का हिस्सा बनना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है. यश का कहना है कि फाइनल मैच में मैदान में उतरते वक्त मानसिक दबाव ज्यादा था, लेकिन इसके बावजूद बेहतर प्रदर्शन करने में इसलिए कामयाब हुए क्योंकि उनका लक्ष्य सिर्फ टीम को जीत दिलाना था. यश के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर थे. हालांकि उन्हें बेटे जितनी कामयाबी नहीं मिल पाई थी. मां राधा दयाल का कहना है उनका सपना है कि बेटा यश एक दिन देश के लिए जरूर खेलें. यश की बड़ी बहन शुचि दयाल भाई के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं , लेकिन भाई को क्रिकेट की बुलंदी पर देखना चाहती हैं. उनके मुताबिक यह तो अभी शुरुआत भर है, भाई को दूर तक जाना है.
प्रयागराज में रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रशंसकों द्वारा स्वागत किए जाने से यश दयाल काफी खुश हैं. उनका कहना है कि घर में मिला सम्मान ही सबसे बड़ा होता है. यश का कहना है कि टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए अब उनके सामने चुनौतियां और भी बड़ी हो गई है, लेकिन वह इन चुनौतियों को स्वीकार कर तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. यश यहां पर सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही आए हैं. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए बेंगलुरु रवाना हो जाएंगे. रणजी ट्रॉफी मे वह अपने प्रदेश की टीम यूपी की तरफ से खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Breaking News Live: राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर