Ghazipur News: गले में तख्ती लटकाकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा अपराधी, बोला- एसपी साहब मुझे पुलिस से बचाइए
Ghazipur Crime: समर्पण करने आए लूट में वांछित आरोपी विशाल बिंद ने बताया कि पुलिस की एसोजी टीम उसे मार देती, जिससे जान बचाने के लिए उसने एसपी कार्यालय पहुंच कर आत्म समर्पण किया है
Ghazipur News: यूपी के अपराधियों में योगी सरकार का खौफ साफ नजर आ रहा है. इसकी एक बानगी गाजीपुर में देखने को मिली जहां लूट के मामले में वांछित एक बदमाश गले में तख्ती डालकर एसपी ऑफिस आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा. गले में तख्ती डालकर आते बदमाश को देखकर सभी पुलिसकर्मी भौचक्के रह गए. बदमाश की तख्ती पर लिखा था- 'एसपी साहब मैं विशाल बिंद समर्पण करने आया हूं. मुझे पुलिस से बचाइए, मैं अपराध नहीं करूंगा.'
आत्मसमर्पण नहीं करता तो पुलिस मार देती
जिस समय अपराधी एसपी ऑफिस पहुंचा उस समय ऑफिस में एसपी, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सीओ सदर मीटिंग कर रहे थे. वहीं घटना की जानकारी एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया ने संबंधित थाने से मोबाइल के माध्यम से ली, जिसके बाद एसपी ग्रामीण ने लूट के वांछित आरोपी को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया. वहीं समर्पण करने आया लूट में वांछित आरोपी विशाल बिंद ने बताया कि पुलिस की एसोजी टीम उसे मार देती, जिससे जान बचाने के लिए उसने एसपी कार्यालय पहुंच कर आत्म समर्पण किया है. इस दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आज लूट का आरोपी विशाल बिंद ने आत्मसमर्पण किया है, जो भांवरकोल थाने में लूट का वांछित आरोपी है, जिससे पूछताछ चल रही है.
बोत्रे के पदभार संभालते ही पुलिस व्यवस्था हुई दुरुस्त
बता दें कि जब से रोहन प्रमोद बोत्रे ने गाजीपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला है, तब से उन्होंने जिले की पुलिस व्यवस्था को काफी चुस्त-दुरुस्त कर दिया है. उनके आते ही कई शातिर अपराधी अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
OP Rajbhar के बयानों पर पहली बार Akhilesh Yadav बोले- उनके अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई