Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पीसीएफ में 2 करोड़ 53 लाख का खाद घोटाला उजागर होने के बाद भंडार नायक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जांच में कई और नामों के खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है. एआर कोऑपरेटिव अरविंद प्रकाश ने बताया कि पीसीएफ के उप महाप्रबंधक नरेन्द्र सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है. अधिकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ पीसीएफ के कई गोदामों का इंचार्ज संतोष कुमार है. खाद घोटाला मामले में पीसीएफ धनन्जय तिवारी की तहरीर पर संतोष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
2 करोड़ 53 लाख का खाद घोटाला उजागर
कुछ समितियों तक खाद नहीं पहुंचने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की छानबीन के आदेश दिए. छानबीन में 2 करोड़ 56 लाख रुपये कीमत की डीएपी,1 हजार 55 मीट्रिक टन खाद नदारद पाई गई. समितियों की मांग पर डीएम, एआर और पीसीएफ मैनेजर के हस्ताक्षर से खाद निर्गत की जा रही थी. मामला सामने आने के बाद भंडार नायक संतोष कुमार की खोजबीन शुरू हुई. आरोप है कि भंडार नायक मोबाइल बन्द कर लापता हो गया.
भंडार नायक के अलावा भी हो सकते हैं कई
जिलाधिकारी ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया. कहा जा रहा है कि घोटाले को अकेले भंडार नायक अंजाम नहीं दे सकता. विभागीय मिलीभगत के अलावा ठेकेदार और ट्रांसपोर्टर भी अपराधा में शामिल हो सकते हैं. प्रिपोजिशनिंग योजना के तहत डीएपी खाद की खेप को विभाग ने खरीद कर डम्प किया था. ये किसानों तक समितियों की तरफ से बैंक में पैसा जमाकर मांग के मुताबिक आपूर्ति होनी थी. गौरतलब है कि जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. खाद नहीं होने की नोटिस चस्पा कर समितियों पर ताले लगा दिए गए हैं.