UP News: आस्था का महापर्व छठ बिहार से होते-होते देश के अधिकांश हिस्से में पहुंच गया है. यह उत्तर प्रदेश में भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार एक दिन का ना होकर कई दिनों का त्योहार होता है. इसकी तैयारियां दीपावली का पर्व बितते ही छठ व्रत करने वाले लोग और उनका परिवार शुरू कर देता है. इसका नजारा हम गाजीपुर में देखा जा सकता है. छठ पूजा के मद्देनजर छठ में इस्तेमाल किए जाने वाले पूजन सामग्री, जिसमें सूप और दउरा के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण समान होते हैं, उनकी दुकानें सज गई हैं. दुकानदार एक ही जगह पूजा का सारा सामान लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. 


क्या कहना है महिलाओं का


व्रत करने वाली महिलाएं बाजार पहुंचकर पूजा का सामान खरीद रही हैं. ऐसे ही एक दुकान पर कई महिलाएं छठ पूजा का सामान खरीदती नजर आईं. महिलाओं ने बताया कि उन लोगों के परिवार में छठ की पूजा पिछले कई सालों से होती है. इसको लेकर वालों का अब पूजा के सामान की खरीदारी करने के लिए निकली हैं. इन महिलाओं ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार पूजा सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन चाहे कुछ भी हो आस्था सर्वोपरि है सामान चाहे जिस रेट में मिले वो उसे खरीदेंगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद लौकी भात खाकर इस पर्व की तैयारी शुरू कर देंगे. यह तीन दिन तक चलेगी.


क्या कह रहे हैं दुकानदार


छठ पूजा का सामान बेचने वाले दुकानदार बंटी प्रजापति ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार छठ पूजा में लगने वाले सूप और दउरा के रेट में काफी इजाफा हुआ है. इसकी वजह से ग्राहकों से कभी-कभी झक भी करनी पड़ रही है. उसने बताया कि सूप और दउरा को छोड़ दिया जाए तो पूजा में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान के रेट में पिछले साल की अपेक्षा कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इस बार उन लोगों को अच्छी बिक्री होने की भी उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


UP Politics: मीडिया के सर्वे को कांग्रेस नेता अजय राय ने बताया भ्रामक, गुजरात और हिमाचल चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा