Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया,,जहां खाना बनाते समय रसोई गैस के छोटे सिलेंडर में आग लग गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकन पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने इन सभी को दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया कर दिया गया है. 


पुलिस प्रवक्ता ने घटना पर दी ये जानकारी


इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि ये हादसा नोएडा के थाना फेज- वन क्षेत्र के सेक्टर 10 में हुआ. जहां रहने वाले बागी, नागेंद्र कुमार, बंटी कुमार, मनोज कुमार सेक्टर 121 स्थित एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं. ये सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. ये चारों एक साथ रहते थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की रात को खाना बनाते समय छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी वजह से चारों गंभीर रूप से झुलस गए.


Bypolls Result 2022: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी बोले- ये 2024 चुनाव के दूरगामी संदेश


दो की हालत गंभीर बनी हुई है


पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आग की वजह से झुलसे चारों लोगों को फौरन इलाज लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर सवाल हुआ तो भड़क गए आजम खान, कही दी ये बात