UP Deoband Madrasa Admission 2022: दारुल उलूम देवबंद में अब एडमिशन से पहले कैंडिडेट्स को कराना होगा पुलिस वैरीफिकेशन, जानें डिटेल्स
UP Saharanpur Madrasa Admission 2022: यूपी के दारुल उलूम देवबंद मदरसे में एडमिशन से पहले अब कैंडिडेट्स के लिए पुलिस वैरीफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
Darul Uloom Deoband Saharanpur UP Admission 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में स्थित दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) में एडमिशन लेने के नियम काफी कड़े कर दिए गए हैं. अब वहां एडमिशन से पहले कैंडिडेट्स के लिए पुलिस वैरीफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है. यही नहीं उन्हें एडमिशन (UP Admissions 2022) के समय अपना आधार कार्ड, अपने पिता का आधार कार्ड, पिछले मदरसे से मिले सर्टिफिकेट्स, अपना और पिता का मोबाइल नंबर जैसे बहुत से डिटेल्स देने होंगे. सभी स्तरों पर संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें एडमिशन दिया जाएगा.
इसी सत्र से लागू होगा नियम –
इस्लामिक शैक्षिक संस्थान दारुल उलूम देवबंद में इस साल से यानी एकेडमिक सेशन 2022-23 से ये नियम लागू हो जाएंगे. कैंडिडे्टस द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन होने के बाद ही उन्हें एडमिशन दिया जाएगा. यही नहीं अगर किसी कैंडिडेट द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स जाली या गलत पाए जाते हैं तो न केवल उनका एडमिशन कैंसिल होगा बल्कि उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया जाएगा.
क्या कहना है डिप्टी वाइंस चांसलर का –
दारुल उलूम के नायब मोहतमीम (उप कुलपति) मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने एक बयान में कहा कि, ‘इस साल प्रवेश पाने वाले छात्रों को अपने आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र और एक हलफनामा सहित अपने दस्तावेज जमा करने होंगे, जिन्हें पुलिस की स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) सहित सरकारी एजेंसियों द्वारा जांचा और सत्यापित किया जाएगा.’
बाहर के छात्रों पर भी लागू होगा नियम –
उप कुलपति ने आउट स्टेशन के कैंडिडेट्स के लिए कहा कि, ‘इस संबंध में किसी को छूट नहीं है. जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, असम आदि के छात्रों को भी अपने मूल निवास प्रमाण पत्र और शपथ पत्र लाने होंगे, जिसके बिना प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.’
यह भी पढ़ें:
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन