मुलायम सिंह यादव की बहू ने कहा, यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएगी योगी सरकार, जिम्मेदारी मिलने पर कही यह बात
UP News : अपर्णा यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएगी. मोदी जी के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ आगे बढ़ेंगे.
सपा की स्थापना करने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएगी. योगी आदित्यनाथ की सरकार में नई जिम्मेदारियों पर उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व मिलेगा, उसे वो निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में विपक्ष को हुई हार पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
अपर्णा यादव ने एबीपी से एक खास बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा, ''योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएगी. मोदी जी के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ आगे बढ़ेंगे.'' योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोई दायित्व मिलने के सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि जो भी दायित्व मिलेगा उनसे निभाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगा, वह वो करेंगी. उन्होंने कहा कि हम सेवा करने आए हैं और राष्ट्र को आगे करना ही राष्ट्रधर्म है. उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला.
UP Election Result 2022: सपा समर्थक ने बीजेपी विधायक को दिया बुलडोजर गिफ्ट, उठाई यह मांग
मुलायम सिंह यादव के परिवार की इस सदस्य ने विधानसभा चुनाव में विपक्ष की हार पर कोई टिप्पणी तो नहीं कि लेकिन कहा विपक्ष को इस बात का चिंतन करना चाहिये कि आखिर चूक कहां हुई है.मैं बीजेपी में हूं और उसके जीतने का कारण मुझे पता है.उन्होंने कहा कि उन्हें पता था महिलाओं का वोट बीजेपी को पड़ेगा.
पिछले हफ्ते संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार विजय दर्ज करते हुए 255 सीटें जीती हैं. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 2 और बसपा को केवल एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है.
Aligarh News: पेंट कारोबारी के पत्नी की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, ये सामान हुआ बरामद