(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime News: हरदोई में गन्ने के खेत में मिला लड़की का कई दिन पुराना शव, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका
Hardoi News: पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए हैं. हरदोई के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरदोई के टडियावा गोपामऊ में एक गन्ने के खेत में युवती का शव पाया गया. युवती का शव कई दिन पुराना है. शव के कई हिस्सों को जानवरों ने खा भी लिया है. युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. इसकी सूचना पाकर जिले के पुलिस प्रमुख ने मौके पर अधिकारियों के साथ जांच-पड़ताल की. उन्होंने बताया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कैसे मिला लड़की का शव
इस सनसनीखेज घटना की जानकारी शनिवार को लोगों को उस वक्त हुई जब कुछ लोग गन्ने के खेत की तरफ पहुंचे. गन्ने के खेत में युवती का शव देख सनसनी फैल गई. वही घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.स्थानीय पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी, एएसपी (पश्चिम) दुर्गेश सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस गन्ने के खेत में 18 साल की युवती का शव मिला है. वह खेत राशिद खान का है. बताया जा रही है कि राशिद खान लखनऊ में रहते हैं. लोगों के मुताबिक युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है. शरीर पर कपड़े भी खुले हुए हैं. इससे लोगों में यह भी चर्चा है कि यह शव कई दिन पुराना है. हालांकि उधर किसी के न पहुंचने के कारण इस घटना की जानकारी नहीं हो सकी.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए हैं.गन्ने के खेत में युवती के शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल आ रहा था कि कहीं इस युवती की हत्या से पहले दुष्कर्म तो नहीं किया गया है.
हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें