Kanpur Murder Case: जनपद कानपुर देहात (Kanpur) के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक शख्स की हत्या कर शव को जंगल में फेंक देने का मामला सामने आया है. मृतक अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था, जिसके बाद उसका शव पीतमपुर गांव (Pitampur Village) के पास कमल इंस्टीट्यूट के सामने अमराहट कैनाल के सूखे माइनर के बगल में पेड़ों की बगिया में पड़ा मिला. घर से निकलने से पहले मृतक ने पत्नी से दो-तीन लोगों से मिलने की बात कही थी. लेकिन सुबह उसका शव पड़ा मिला, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. 


कानपुर में मिला अधेड़ शख्स का शव


दरअसल हुआ ये कि पीतमपुर गांव के बगल में कमल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सामने एक अधेड़ शख्स का शव पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. स्थानील लोगों ने इसकी खबर सिकंदरा पुलिस को दी मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान मृतक की पहचान किसना जय गोपाल निवासी गांव आलमपुर के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक की पत्नी अनीता देवी को सूचना दी गई.


अनीता ने मृतक की शिनाख्त अपने पति जय गोपाल के रूप में की. अनीता ने बताया कि जयगोपाल कल शाम को 7:00 बजे अपनी बहन के यहां जाने की बात कहकर घर से निकले थे. उन्होंने कहा था कि तीन-चार लड़के मेरा इंतजार कर रहे हैं. उनसे मिलकर मैं अपनी बहन के यहां चला जाऊंगा. पत्नी ने इन्हीं लोगों पर हत्या की आशंका जताई है. मृतक व्यक्ति आलमपुर गांव के पास बने अमर ढाबा में वेटर का काम करता था. पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है. 


Raebareli News: रायबरेली में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने रेता गला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया ये दावा
मृतक अपने घर में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था. उसका एक लड़का और दो लड़कियां है. जो कि अपने पिता के सहारे थे. पिता की मौत के बाद से सभी लोग सदमे में है और लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस हत्या के सही कारणों का पता लगाने में लगी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand News: नकली नोट चलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों में दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल