Meerut News: मेरठ के लोहिया नगर इलाके में साबुन बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. मेरठ के जिला अधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को बताया कि, मंगलवार को लोहिया नगर में हुए विस्फोट में सुबह चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई. पांचों मृत व्यक्ति बिहार के भोजपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मौके से बरामद एक कार्ड पर भी भोजपुर लिखा हुआ है.


विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे


अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हुए विस्फोट में कुल मिलाकर 10 लोग घायल हुए, जिनमें से पांच की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. मंगलवार देर रात पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (कोतवाली) अमित कुमार राय ने बुधवार को कहा कि जिस घर में विस्फोट हुआ था उसके मालिक संजय गुप्ता और किरायेदार गौरव गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश


रिहायशी इलाके में हुई इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (नगर) और चार अन्य अधिकारी करेंगे. जिला अधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया था कि लोहिया नगर इलाके में मौके से साबुन बनाने की सामग्री और साबुन का स्टॉक मिला, जिससे ऐसा लगता है कि यहां साबुन बनाने या साबुन की पैकिंग आदि का काम होता था.


घटना में नष्ट हुआ पूरा घर


यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे, जिलाधिकारी ने कहा, ‘मैं पहले ही स्पष्ट शब्दों में कह चुका हूं कि यहां कोई पटाखा नहीं बनाया जाता था.’ उन्होंने कहा था कि यह एक गोदाम था जहां साबुन बनाया जा रहा था और इससे संबंधित कुछ मशीनरी भी थी. मीणा ने कल यह भी कहा था कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वह संजय गुप्ता का है जिसने यह मकान किसी को किराये पर दिया था. साबुन फैक्ट्री ग्राउंड फ्लोर पर चल रही थी. घटना में घर पूरी तरह नष्ट हो गया है.


ये भी पढ़ें: Azam Khan News: आजम खान, उनके बेटे और पत्नी दोषी करार, तीनों को 7-7 साल की सजा, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है मामला