Ghaziabad Gangrape: दिल्ली के नंदनगरी की रहने वाली एक 38 वर्षीय महिला के साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) में बर्बरता पूर्वक गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने इस मामले में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही आयोग ने मामले में दर्ज एफआईआर (FIR) की कॉपी के साथ गिरफ्तारियों को लेकर भी जानकारी मांगी है.

 

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक दिल्ली के नंद नगरी की रहने वाली 38 वर्षीय महिला जो 16 अक्टूबर को अपने भाई के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के लिए गाजियाबाद गई थी. रात में जब वह घर लौट रही थी, तो रास्ते में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान जगह ले गए, जहां पहले से एक शख्स मौजूद था. महिला आयोग ने कहा आरोपियों ने महिला से 2 दिनों तक गैंगरेप और प्रताड़ित किया. यहीं नहीं पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी गई. जिसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर एक बोरी में डालकर सड़क पर फेंक दिया. पीड़िता खून से लथपथ हालत में सड़क पर मिली. 

 

पीड़िता जीटीबी अस्पताल में भर्ती  

आयोग के कहा इन पांचों आरोपियों ने पीड़िता से गैंगरेप किया. दो दिन तक वो उसे प्रताड़ित करते रहे और बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. पीड़िता के शरीर पर कई गहरे घाव के निशान मिले हैं उसे बेहद गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं महिला की हालत के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के डॉ रजत झांब ने एबीपी न्यूज को बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह नंद नगरी की रहने वाली 35 से 38 साल की उम्र की महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों की टीम पीड़िता की हालत पर नजर बनाए हुए हैं उसके टेस्ट किए जा रहे हैं, पीड़िता के शरीर पर गहरी चोटों के निशान भी मिले हैं. 

 

डॉ रजत ने कहा कि पीड़िता इस वक्त गायनी डिपार्टमेंट में डॉक्टरों की निगरानी में है. तीन से चार डॉक्टर लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि पीड़िता से सेक्सुअल असॉल्ट किया गया है, जिसके चलते उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान भी मिले हैं.